अग्निवीरों को कोटा देने के साथ किए ये वादे
वादे करते हुए अमित शाह कहते हैं की जम्मू में मेट्रो लगाएंगे, तवी में रिवर फ्रंट और यहां तक पुंछ-रजौरी की पहाड़ियों में पहलगांव जैसा ही एक पर्यटन का शहर बनाया जाएगा, जिससे मेंढर, पुंछ-रजौरी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा की हम अग्निवीरों को 20% कोटा देंगे। 5 लाख सरकारी नौकरी जम्मू कश्मीर में देने का काम बीजेपी करेगी। दूरदराज के क्षेत्रों में पढ़ने वाले बच्चों को लैपटॉप और टैबलेट देंगे। किश्तवाड़ में आयुष हरबल पार्क, जम्मू में आईटी हब, उधमपुर में फार्मास्यूटिकल हब, दो से तीन पर्यटन के पहलगांव जैसे शहर बनाकर टूरिस्ट को आकर्षित करेंगे।
खत्म करेंगे तीन परिवार का शासन
अमित शाह ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा की 2014 में मोदी जी की सरकार नहीं आती तो पंचायत, ब्लॉक, जिले के चुनाव नहीं होते और यह चुनाव तीन परिवार (अब्दुल्ला परिवार, मुफ्ती परिवार और नेहरू-गांधी परिवार) के शासन को खत्म करने वाला है। शाह ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का कहना है कि हम आरक्षण समाप्त करेंगे, जबकि, बीजेपी कह रहे हैं कि हम प्रमोशन में भी गुर्जर बकरवाल और पहाड़ियों को आरक्षण देंगे।
ये भी पढ़े: Indian Railway: वेटिंग में सफर करना पड़ सकता है भारी, जान लें रेलवे के बदले हुए नियम