इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बंगाल के कामरहाटी में एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर प्रहार किया। ममता पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि दीदी (ममता बनर्जी) 2 मई को खेला निश्चित होगा। भाजपा के 120 कार्यकर्ता मार दिए गए और एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई। भाजपा सरकार बनने पर TMC का एक भी कार्यकर्ता कभी नहीं मारा जाएगा। अगर मारा जाएगा तो कठोर से कठोर कार्रवाई होगी। यहां बंगाल का धरतीपुत्र ही BJP का मुख्यमंत्री बनेगा।
West Bengal Assembly Elections 2021 ममता पर अमित शाह का वार, बोले- ‘दीदी’ 2 मई को अपना इस्तीफा तैयार रखें
उन्होंने कहा कि आजादी के वक्त देश की जीडीपी में बंगाल का 30 फीसदी योगदान था जो आज घटकर 3 फीसदी पर आ गया है। 1977 से कम्युनिस्टों और फिर 10 साल तक ममता दीदी ने बंगाल की आत्मा का सत्व निचोड़कर रख दिया। अगर बंगाल में सरहद सुरक्षित नहीं है तो देश सुरक्षित नहीं है।
अमित शाह ने आगे कहा कि हम बंगाल की जनता के सामने परिवर्तन का संदेश लेकर आए हैं। हम एक मुख्यमंत्री बदलकर दूसरे को बैठाने नहीं आए हैं। एक पार्टी की सरकार बदलकर दूसरे पार्टी की सरकार लाना हमारा मकसद नहीं है। हमारा मकसद बंगाल की स्थिति में परिवर्तन करना है।