यह भी पढ़ें – UP Election में कोरोना की एंट्री, अब दो बड़े नेताओं समेत दो हजार से अधिक लोग हुए संक्रमित
बीजेपी में राष्ट्रवाद पर जोर, वंशवाद पर नहीं
धामी ने कहा कि, हमारी पार्टी वंशवाद से दूर चलने वाली पार्टी है। हम राष्ट्रवाद को लेकर चलते हैं। वो अपने परिवार और अन्य लोगों के लिए पार्टी पर दवाब बना रहे थे। इसी बात को लेकर रावत लगातार पार्टी पर दबाव बना रहे थे। ऐसे में पार्टी ने अपनी पॉलिसी के तहत उन्हें बाहर निकाल दिया है।
राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा जोरों पर है कि सोमवार को हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। हरक सिंह ने अपने एक बयान में कहा भी है कि कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से आ रही है। ‘मैं कांग्रेस ज्वाइन करूंगा।’
पोल खोलने की धमकी
हरक सिंह रावत को बीजेपी 6 साल के लिए पार्टी से बर्खास्त कर चुकी है। इस बीच हरक सिंह रावत ने बीजेपी की पोल खोलने की भी धमकी दी है। रावत ने कहा कि ‘मैं मुंह खोलूंगा तो विस्फोट होगा।’ उन्होंने कहा कि, उत्तराखंड नेताओं को रोजगार देने के लिए नहीं बनाया गया है। ऐसा लग रहा है कि 14-15 आईएएस मिलकर उत्तराखंड को चला रहे हैं। इस बार उत्तराखंड में बीजेपी हारने वाली है।