एक नजर पूरे शेड्यूल पर
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव दूसरे फेज में आयोजित होंगे।
-अधिसूचना जारी करने की तारीख : 21 जनवरी
-नामांकन की अंतिम तिथि : 28 जनवरी
-नामांकन की जांच : 29 जनवरी
-नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि: 31 जनवरी
-मतदान की तारीख : 14 फरवरी
-मतगणना की तारीख: 10 मार्च
कुल मतदाता : 81.43 लाख
पुरुष मतदाता: 42,24,288
महिला मतदाता: 39,19,334
थर्ड जेंडर: 300
सर्विस मतदाता
कुल – 93,964
पुरुष- 91,396
महिला- 2568
चुनाव आयोग ने कया कहा?
बता दें कि चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोरोना की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए गाइडलाइन भी जारी की है। इस दौरान चुनाव आयोग ने बताया कि उत्तराखंड में 90 फीसदी से अधिक ने ली पहली डोज, दूसरी डोज लेने वाले की संख्या 80 फीसदी से अधिक है। इस दौरान चुनाव आयोग ने महिला मतदाता के महत्व पर भी प्रकाश डाला। चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक किसी भी तरह की रैली और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही शाम 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे कैम्पैन कर्फ्यू लगाने की बात कही है। इस दौरान किसी भी तरह बैठक के लिए अनुमति नहीं दी गई है। इसके अलावा डोर टू डोर कैम्पैन के दौरान 5 से अधिक लोगों को जाने की अनुमति नहीं दी गई है।