scriptUP Assembly Elections Result 2022 : असदुद्दीन ओवैसी यूपी में बुरी तरह फेल, एआईएमआईएम को 0.4 फीसद वोट शेयर और शून्य सीटें मिलीं | UP Elections Result 2022 Owaisi failed in UP AIMIM got zero seats | Patrika News
चुनाव

UP Assembly Elections Result 2022 : असदुद्दीन ओवैसी यूपी में बुरी तरह फेल, एआईएमआईएम को 0.4 फीसद वोट शेयर और शून्य सीटें मिलीं

UP Assembly 2022 Election Result Live : 2017 में, एआईएमआईएम ने उत्तर प्रदेश में 38 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे, लेकिन हिंदी भाषी क्षेत्र में वह अपना खाता खोलने में विफल रही थी, हालांकि उसे लगभग 2 लाख वोट मिले थे। इस बार उसे 22.3 लाख वोट मिले हैं और उसके वोट शेयर में मामूली वृद्धि हुई है।

Mar 10, 2022 / 06:29 pm

Sanjay Kumar Srivastava

असदुद्दीन ओवैसी यूपी में बुरी तरह फेल, एआईएमआईएम को 0.4 फीसद वोट शेयर और शून्य सीटें मिलीं

असदुद्दीन ओवैसी यूपी में बुरी तरह फेल, एआईएमआईएम को 0.4 फीसद वोट शेयर और शून्य सीटें मिलीं

Uttar Pradesh Assembly Elections Result 2022 ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में काफी धूमधाम से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह बुरी तरह फेल हो गया है। पार्टी को 0.4 प्रतिशत वोट शेयर और शून्य सीटें हासिल हुई हैं। अपने विवादास्पद भाषणों और दावों से राज्य की राजनीति में तहलका मचाने वाले एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, हाई-ऑक्टेन ‘बुलडोजर’ अभियान के दौरान अल्पसंख्यकों को अपने पक्ष में ध्रुवीकरण करने का अवसर मिलने के बावजूद ‘एक मक्खी भी हिलाने’ में विफल रहे हैं।
यूपी में एआईएमआईएम ने खड़े किए 38 उम्मीदवार

2017 में, एआईएमआईएम ने उत्तर प्रदेश में 38 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे, लेकिन हिंदी भाषी क्षेत्र में वह अपना खाता खोलने में विफल रही थी, हालांकि उसे लगभग 2 लाख वोट मिले थे। इस बार उसे 22.3 लाख वोट मिले हैं और उसके वोट शेयर में मामूली वृद्धि हुई है।
यह भी पढ़ें

अब मायावती, प्रियंका गांधी और जयंत चौधरी के लिए अहम होंगे लोकसभा चुनाव

एआईएमआईएम मुबारकपुर सीट से हारी

एआईएमआईएम आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट जीतने के लिए आश्वस्त थी, जहां उसने बसपा के पूर्व नेता गुड्ड जमाली को मैदान में उतारा था। हालांकि, जमाली उस सीट से हार गए जहां बुनकरों, प्रवासी श्रमिकों और इस्लाम के विभिन्न स्कूलों के लोगों के समुदायों की एक बड़ी आबादी है।
यह भी पढ़ें

UP Assembly Elections Result 2022: इस बार टूटेगा रिकॉर्ड, या फिर अब भी संशय में रहेगी 20 प्रतिशत आबादी

उत्तर प्रदेश की राजनीति हैदराबाद से अलग

एक बुजुर्ग मुसलमान मोहम्मद इशाक ने कहा, उत्तर प्रदेश में मुसलमान ओवैसी की राजनीति के ब्रांड के लिए तैयार नहीं हैं। वह ध्यान खींचने वाला हो सकता है लेकिन वोट पकड़ने वाला नहीं है। उसे पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति को समझने की जरूरत है जो हैदराबाद से अलग है।

Hindi News / Elections / UP Assembly Elections Result 2022 : असदुद्दीन ओवैसी यूपी में बुरी तरह फेल, एआईएमआईएम को 0.4 फीसद वोट शेयर और शून्य सीटें मिलीं

ट्रेंडिंग वीडियो