scriptUP Election 2022: आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी और 100 समर्थकों पर केस दर्ज | UP Election FIR filed against azad samaj party candidate and supporter | Patrika News
चुनाव

UP Election 2022: आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी और 100 समर्थकों पर केस दर्ज

UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

Feb 03, 2022 / 02:44 pm

Nitish Pandey

chandshekhar.jpg
UP Election 2022: पूर्व मंत्री और अब पुरकाजी निर्वाचन क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी (एएसपी) की उम्मीदवार उमा किरण सहित लगभग 100 समर्थकों पर एक रैली में आदर्श आचार संहिता और कोविड-19 मानदंड के उल्लंघन के आरोप में छपर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। किरण और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई तब शुरू की गई थी, जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें उन्हें पुरकाजी क्षेत्र के तेजलहेड़ा गांव में जुलूस निकालते हुए दिखाया गया था।
छपर थाना के अधिकारी आशुतोष कुमार के अनुसार उल्लंघन करने वालों पर आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और महामारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप लगाए गए हैं। इस बीच, अतिरिक्त पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने बुधवार को उमा किरण के समर्थन में पुरकाजी में एक और जनसभा की।
यह भी पढ़ें

UP Elections 2022: इस सीट पर शिवपाल यादव को हराना टेढ़ी खीर, ‘नेताजी’ भी पहली बार यहीं से लड़े थे चुनाव

सीएम योगी के खिलाफ चंद्रशेखर ठोंक रहे हैं ताल

बता दें कि भीम आर्मी से सियासत में अपनी पहचान बनाने वाले आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें

UP Election 2022: बाबा की बौखलाहट जल्दी ही दूर होगी – जयंत चौधरी

बीते दिनों उन्होंने अपने ट्विटर हैंडिल पर लिखा था, “गोरखपुर की धरती को सामंतवादी क्रूर शासक से मुक्त कराने आ रहा हूं। यहीं से बहुजन मुक्ति का इंकलाब होगा। गुलामी की बेड़ियां काटकर नई बहुजन क्रांति का आगाज होगा। ये लड़ाई अब शासक बनाम जनता की है। जय भीम, जय मण्डल।”
रोचक होगा गोरखपुर सीट पर मुकाबला

चंद्रशेखर राजनीति में आने के बाद से लगातार धर्म व्यवस्था पर चोट करते रहे हैं। इससे ज़ुदा योगी आदित्यनाथ हिंदुत्व का सबसे बड़ा चेहरा हैं। ऐसे में गोरखपुर सदर सीट पर इन दोनों के बीच का मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है।

Hindi News / Elections / UP Election 2022: आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी और 100 समर्थकों पर केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो