छपर थाना के अधिकारी आशुतोष कुमार के अनुसार उल्लंघन करने वालों पर आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और महामारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप लगाए गए हैं। इस बीच, अतिरिक्त पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने बुधवार को उमा किरण के समर्थन में पुरकाजी में एक और जनसभा की।
सीएम योगी के खिलाफ चंद्रशेखर ठोंक रहे हैं ताल बता दें कि भीम आर्मी से सियासत में अपनी पहचान बनाने वाले आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
बीते दिनों उन्होंने अपने ट्विटर हैंडिल पर लिखा था, “गोरखपुर की धरती को सामंतवादी क्रूर शासक से मुक्त कराने आ रहा हूं। यहीं से बहुजन मुक्ति का इंकलाब होगा। गुलामी की बेड़ियां काटकर नई बहुजन क्रांति का आगाज होगा। ये लड़ाई अब शासक बनाम जनता की है। जय भीम, जय मण्डल।”
रोचक होगा गोरखपुर सीट पर मुकाबला चंद्रशेखर राजनीति में आने के बाद से लगातार धर्म व्यवस्था पर चोट करते रहे हैं। इससे ज़ुदा योगी आदित्यनाथ हिंदुत्व का सबसे बड़ा चेहरा हैं। ऐसे में गोरखपुर सदर सीट पर इन दोनों के बीच का मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है।