scriptहर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है : मायावती | UP election 2022 Mayawati Appeal Power BSP win Every polling booth | Patrika News
चुनाव

हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है : मायावती

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण का चुनाव सात बजे से शुरू हो गया है। अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा में वोटिंग हो रही है। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहाकि ‘यूपी के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर आज पांचवें चरण में भी हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है।

Feb 27, 2022 / 02:20 pm

Sanjay Kumar Srivastava

mayawati.jpg

Mayawati

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहाकि ‘यूपी के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर आज पांचवें चरण में भी हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को ट्वीटर के माध्यम से लिखा, यूपी के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर आज पांचवें चरण में भी हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है। प्रतिज्ञा व जिद के साथ वोटिंग करते रहना जरूरी, ताकि द्वेष, पक्षपात, उन्माद व तानाशाही आदि से मुक्त यहाँ सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की सरकार बन सके।
वोटरों को गुमराह करने में लगीी हैं अन्य पार्टियां

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे कहाकि, पिछले चार चरणों के मतदान के बाद विरोधी पार्टियों की नींद व होश भी उड़े हुए हैं। अब वे किस्म-किस्म की अफवाहों के जरिए वोटरों को गुमराह करने में लग गए हैं, जिनके बहकावे में आए बिना अपनी सरकार बनाने की धुन में लगे रहना है। वास्तव में आने वाला कल अपनी पार्टी का है।
यह भी पढ़ें

कुंडा में राजा भैया को चुनौती देने वाले सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला, स्थिति तनावपूर्ण

बीएसपी व दूसरी पार्टियों में खास अन्तर

बसपा मुखिया मायावती ने कहा, समस्त गरीब, मजदूर, युवा, बेरोजगार, छोटे व्यापारी, महिला, शोषित तथा पीड़ितों के साथ अन्य उपेक्षित व मेहनतकश को पता है कि उनके दुख-दर्द का निवराण व उनका हित बीएसपी की आयरन सरकार में ही सुरक्षित। यही विश्वास हमारी पूंजी तथा बीएसपी व दूसरी पार्टियों में खास अन्तर भी है।
यह भी पढ़ें

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 पांचवें चरण में किसान, आवारा पशु, राम मंदिर, सुशासन—कुशासन हैं अहम मुद्दे

मायावती ने यूपी सरकार को घेरा

बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को यूपी सरकार को घेरा था। मायावती ने कहाकि, यूपी विधानसभा आमचुनाव के दौरान बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, द्वेषपूर्ण राजनीति, लचर कानून-व्यवस्था, रोजगार के अभाव में पलायन की मजबूरी व आवारा पशु आदि ज्वलन्त मुद्दे लोगों के दिल-दिमाग पर हावी होने से विरोधी पार्टियों की दाल यहां सही से गल नहीं पा रही है। शुभ संकेत। उन्होंने कहा कि जबकि बीएसपी इन्हीं आमजनहित व कल्याण के खास मुद्दों पर यह चुनाव लड़ रही है ताकि सही नीयत व नीति से काम करके उत्तर प्रदेश में 2007 से 2012 की तरह विशेषकर अच्छी कानून-व्यवस्था व रोजी-रोजगार की उचित व्यवस्था करके लोगों के थोड़े अच्छे दिन लाए जा सकें, जिस पर ही लोगों को भरोसा है।

Hindi News / Elections / हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है : मायावती

ट्रेंडिंग वीडियो