बता दें कि इस समय एक से तीस नंवबर तक मतदाता पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। सभी बीएलओ घर-घर जाकर और वोटरों के सत्यापन का काम कर रहे हैं। मतदाता सूची में नाम में त्रुटि मिलने पर ऑनलाइन फार्म भराया जा रहा है। डीएम के बालाजी ने बताया कि एक जनवरी, 2022 को 18 साल की आयु पूर्ण करने वाले युवा भी मतदाता बन सकते हैं। 7, 13, 21 और 28 नवंबर को प्रत्येक बूथ पर बीएलओ मिलेंगे जहां फॉर्म भरकर जमा किया जा सकता है।
निर्वाचन आयोग ने मताधिकार का प्रयोग किए जाने के लिए वोटर हेल्पलाइप ऐप चालू किया है। इसके माध्यम से मतदाताओं को कई प्रकार की सुविधाएं आनलाइन मिलेंगी। इसमें नए वोटर कार्ड के लिये आवेदन, मतदाता सूची में नाम व पता सुधार, मतदाता पहचान-पत्र को बदलना शामिल है। इसके अतिरिक्त इस एप के माध्यम से मतदाताओं को मतदान केंद्र की भी जानकारी मिलेगी। साथ ही मतदाता विधानसभा/संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशियों से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकता है।
इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों से मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने में सहयोग करने के लिए अपील की है।