चुनाव

UP Assembly Elections 2022 : लखनऊ पहुंचीं पश्चिमी बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा के लिए मांगेंगी वोट, काशी विश्वनाथ के भी करेंगी दर्शन

UP Assembly Elections 2022 : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इससे पहले भी समाजवादी पार्टी के लिए यूपी में वोट मांग चुकी हैं। साल 2017 में भी वह लखनऊ में प्रचार करने पहुंची थीं। समजावादी पार्टी भी कई साल से टीएमसी के लिए प्रचार करती रही है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी चाहते हैं कि ममता बनर्जी उनके लिए प्रचार करें, क्योंकि उनकी छवि पूरे देश में भाजपा विरोधी है।

Feb 07, 2022 / 08:04 pm

Amit Tiwari

UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा के चुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की एंट्री हो गई हैं। सोमवार शाम दो दिवसीय दौरे पर ममता दीदी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची। एयरपोर्ट पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनका जोरदार स्वागत किया। मंगलवार को ममता बनर्जी अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता करेंगी। इसके अलावा वे अखिलेश के संग साझा वर्चुअली रैली भी कर सकती हैं। ममता बनर्जी वाराणसी भी जायेंगी। वहां वह काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा भी करेंगी। बताया जा रहा है कि ममता दीदी अखिलेश यादव के बुलाने पर लखनऊ पहुंची हैं। ममता बनर्जी यूपी में जनता से बीजेपी को हराने और समाजवादी पार्टी को भारी बहुमत से जिताने की अपील करेंगी।
सपा ने भी टीएमसी को दिया था समर्थन

बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) को अपना समर्थन दिया था। हालांकि वह प्रचार के लिए बंगाल नहीं गए थे। माना जा रहा है अब उसी कर्ज की वापसी के लिए ममता दीदी अपने दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची हैं।
ये दल भी दे चुके हैं सपा को समर्थन

अबतक सपा को क्षेत्रीय दलों के साथ-साथ एनसीपी, आरजेडी और टीएमसी समर्थन दे चुके हैं। सीएम ममता बनर्जी पहले ही साफ कर चुकी हैं कि टीएमसी यूपी में चुनाव नहीं लड़ेगी। यूपी में टीएमसी का जनाधार भी नहीं है। लेकिन ममता का समर्थन अखिलेश का ताकत और बढ़ाएगा। ममता बनर्जी बंगाली मतदाताओं से सपा को वोट देने की अपील करेंगी।
सपा को जिताने के लिए करेंगी अपील

मंगलवार 8 फरवरी को दोपहर 12 बजे ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी कार्यालय में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगी। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी को विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जिताने की अपील भी करेंगी। इसके साथ ही वह वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। इससे पहले अखिलेश यादव ने बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को अपना समर्थन दिया था। जिसके बाद अब यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी का समर्थन करने के लिए ममता बनर्जी लखनऊ पहुंच चुकी हैं।

Hindi News / Elections / UP Assembly Elections 2022 : लखनऊ पहुंचीं पश्चिमी बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा के लिए मांगेंगी वोट, काशी विश्वनाथ के भी करेंगी दर्शन

लेटेस्ट चुनाव न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.