scriptUP Assembly Election 2022: वाराणसी में 06 बजे तक 58.80% मतदान | UP Assembly Election 2022 8.9 Percent voter turnout in first two hours | Patrika News
चुनाव

UP Assembly Election 2022: वाराणसी में 06 बजे तक 58.80% मतदान

UP Assembly Election 2022 के सातवें व अंतिम चरण के लिए 7 मार्च को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। वाराणसी की आठ विधानसभा सीटों पिंडरा, अजगरा, शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिणी, वाराणसी कैंट, सेवापुरी में मतजान जारी है। लेकिन कुछ बूथों से ईवीएम की गड़बड़ी की शिकायत भी मिल रही है। इस बीच 6 बजे तक जिले के आठ केंद्रों पर 58.80% मतदान हुआ था।

Mar 07, 2022 / 08:26 pm

Ajay Chaturvedi

मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनिंग

मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनिंग

वाराणसी. UP Assembly Election 2022 के सातवें व अंतिम चरण के लिए 7 मार्च की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। पहले दो घंटे में मतदान की गति काफी धीमी रही। लेकिन बाद के घंटों में लोग निकले। नजीतन 6 बजे तक मतदान प्रतिशत 58.80% तक पहुंच गया। कई बूथों से ईवीएम की गड़बड़ी की शिकायत भी मिल रही है। लगातार इसकी शिकायत कंट्रोल रूम व जिला निर्वाचन आयोग से की जा रही है। यहां तक कि मंत्री रवींद्र जायसवाल तक को आधे घंटे तक मतदान के लिए इंतजार करना पड़ा जिस पर उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत भी की।
वाराणसी 7 मार्च 2022 विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में 6:00pm तक विधानसभावार मतदान प्रतिशत-

384 पिण्डरा 57.84%

385 अजगरा 61.82%

386 शिवपुर 63.48%


387 रोहनिया 60.34%

388 वाराणसी उत्तरी 56.82%
389 वाराणसी दक्षिणी 59.13%

390 वाराणसी कैण्ट 51.35%

391 सेवापुरी 61.72%

जनपद का कुल प्रतिशत 58.80%

वाराणसी 7 मार्च 2022 विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में 5:00pm तक विधानसभावार मतदान प्रतिशत-
384 पिण्डरा 53.4%

385 अजगरा 52.1%

386 शिवपुर 55.7%

387 रोहनिया 52.6%

388 वाराणसी उत्तरी 52.8%

389 वाराणसी दक्षिणी 53.2

390 वाराणसी कैण्ट 48.5%

391 सेवापुरी 55.3%
जनपद का कुल प्रतिशत 52.79%

वाराणसी 7 मार्च 2022 विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में 3:00pm तक विधानसभावार मतदान प्रतिशत-

384 पिण्डरा 44.69%

385 अजगरा 44.03%

386 शिवपुर 46.1%

387 रोहनिया 43.3%
388 वाराणसी उत्तरी 42.52%

389 वाराणसी दक्षिणी 43.63%

390 वाराणसी कैण्ट 40.7%

391 सेवापुरी 46.2%

जनपद का कुल प्रतिशत 43.76%

वाराणसी 7 मार्च 2022 विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में 1:00pm तक विधानसभावार मतदान प्रतिशत-
384 पिण्डरा 34.2%

385 अजगरा 33.78%

386 शिवपुर 34.8%

387 रोहनिया 34.5%

388 वाराणसी उत्तरी 34.9%

389 वाराणसी दक्षिणी 32.2%

390 वाराणसी कैण्ट 29.6%

391 सेवापुरी 35%
जनपद का कुल प्रतिशत 33.55%

वाराणसी में 11 बजे तक

वाराणसी 7 मार्च 2022 विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में 11am तक विधानसभावार मतदान प्रतिशत-

384 पिण्डरा 22.2%

385 अजगरा 23.5%
386 शिवपुर 21.9%

387 रोहनिया 21.9%

388 वाराणसी उत्तरी 21.21%

389 वाराणसी दक्षिणी 17.36%

390 वाराणसी कैण्ट 18.5%

391 सेवापुरी 23.06%

जनपद का कुल प्रतिशत 21.19 %

वाराणसी में पहले दो घंटे में मतदान प्रतिशत

384 पिण्डरा 9.15%

385 अजगरा 9.5%

386 शिवपुर 10.82%

387 रोहनिया 8.85%

388 वाराणसी उत्तरी 8.45%

389 वाराणसी दक्षिणी 7.12%
390 वाराणसी कैण्ट 7.5%

391 सेवापुरी 10.08%

जनपद का कुल प्रतिशत 8.93%

ईवीएम में गड़बड़ी के बीच वाराणसी की आठ विधानसभा सीटों पिंडरा, अजगरा, शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिणी, वाराणसी कैंट, सेवापुरी में मतजान जारी है।
ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत उन्होंने डीएम से की है। मतदान अधिकारी पर जानबूझकर मशीन को बंद करने का आरोप लगाया है। डीएम से मतदान अधिकारियों को बदलने की मांग की। उनका कहना है कि मतदाताओं को मतदान करने से रोका जा रहा है।
-उधर अजगरा विधानसभा के बूथ संख्या 84 पर ईवीएम खराब हो गया है। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।
-अजगरा विधानसभा के रामसिंहपुर गांव में पंचायत भवन पर ईवीएम मशीन में खराबी होने के चलते काफी देर तक मतदान रुका रहा।

-बसपा ने वाराणसी के सलारपुर में कमल निशान और अनिल राजभर की फोटो लगी मतदाता पर्ची बांट जाने का आरोप लगाया है।
-बसपा समर्थकों ने इसके विरोध में हंगामा किया तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया।

-मतदान से पहले मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने गो सेवा की।

ये भी पढें- UP Assembly Elections 2022: वाराणसी सहित पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 सीटों के लिए मतदान शुरू

Hindi News / Elections / UP Assembly Election 2022: वाराणसी में 06 बजे तक 58.80% मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो