मतगणना शुरू होने से पहले सीएम प्रमोद सावंत चर्च पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी जीत को लेकर प्रार्थना की। इसके साथ ही उन्होंने अपनी जीत का दावा भी किया।
गोवा की संक्वेलिम विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत खुद बीजेपी के टिकट पर चुनावी रणभूमि में उतरे हैं। कांग्रेस ने सीएम प्रमोद सावंत के सामने धर्मेश संगलानी और आम आदमी पार्टी ने मनोज गांधी अमोनकर को उम्मीदवार बनाकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।
यह भी पढ़ें – विधानसभा चुनाव 2022: ज्योतिषीय विश्लेषण से समझें इस बार किस राज्य में किसकी सरकार बनने की है संभावना
गोवा विधानसभा में 40 सदस्य हैं। बीजेपी के पास वर्तमान में 17 विधायक हैं और उसे महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी), गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के विजय सरदेसाई और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है। जीएफपी और एमजीपी के तीन-तीन विधायक हैं और दूसरी ओर कांग्रेस के पास 15 विधायक हैं।
संकेलियम में हुआ था सबसे ज्यादा मतदान
गोवा के मुख्य चुनाव अधिकारी कुणाल ने बताया कि राज्य में 78.94% वोटिंग हुई। सबसे अधिक (89.64%) मतदान सांकेलिम निर्वाचन क्षेत्र में दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें – गोवा के 301 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 10 को