थोड़ा बाजार में भी बेच लें राशन भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहाकि, योगीजी ने राशन दोगुना कर दिया है, 60-65 किलो गेहूं और चावल मिलने लगा है। हमने कहा इतना कहां खाएंगे, थोड़ा बाजार में भी बेच लें, उस रुपए में बच्चों के लिए कपड़े और सामान ले आएंगे और कभी कभी मूड ही बना लेंगे, क्या अंतर पड़ता है इससे, यह भाजपा ने किया और कोई करने वाला नहीं है।
अपना दल एक जाति की पार्टी सपा, बसपा और कांग्रेस पर हमलावर नरेश अग्रवाल ने अपना दल को भी निशाने पर लिया और एक जाति की पार्टी करार दिया। दलितों को लुभाने के लिए कहा कि लोग उन्हें नरेश पासी भी कहते हैं, इस दौरान उन्होंने दलित बनने का तरीका भी बताया।
भाजपा के संग सभी जातियां विपक्ष पर निशाना साधते हुए नरेश अग्रवाल ने कहाकि, हमारी पार्टी के साथ सभी जातियां हैं। एक जाति की समाजवादी पार्टी, एक जाति की बसपा और बसपा में जाति के साथ रुपया भी जोड़ लो बिना लक्ष्मी जी के वहां टिकट भी नहीं मिलता। कांग्रेस भी लुप्त हो गई ढूंढी जा रही है कहां है कौन से गड्ढे में कांग्रेस, अपना दल, पराया दल हमें नहीं पता कहां है, तो एक-एक जाति की पार्टी क्या सरकार बना लेगी।
पासी समाज उनके साथ है – नितिन अग्रवाल uttar pradesh assembly election 2022 प्रदेश उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने कहाकि, पासी समाज ने उनका कभी साथ नहीं छोड़ा। जब तक पासी समाज उनके साथ है, उनको कोई भी चुनाव नहीं हरा सकता है। क्षेत्र में बाढ़ के प्रकोप को कम करने के लिए बांधा बनवाया, जिससे लोगों को बाढ़ से रहत मिली।