मानगढ़ धाम आदिवासियों का प्रमुख तीर्थ स्थल
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में स्थित मानगढ़ धाम आदिवासियों का प्रमुख तीर्थ स्थल है। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि मानगढ़ धाम की राजनीति का राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में अनुसूचित जनजाति मतदाताओं पर प्रभाव पड़ता है।
तीन राज्यों के अनुसूचित जनजाति मतदाता होते हैं प्रभावित
अब मुख्यमंत्री गहलोत ने इस धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग की है। यहां की राजनीति की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की करीब 100 विधानसभा सीटों पर इस इलाके का प्रभाव है। यह भी पढ़ें – विपक्षी दलों का मुखिया कौन होगा? JDU अध्यक्ष और BJP सांसद भिड़े
राजस्थान की 25 और मध्य प्रदेश की 48 सीटों पर है प्रभाव
पिछले विधानसभा चुनाव में इस इलाके में कांग्रेस को ज्यादा फायदा नहीं हुआ था, इसलिए इस बार यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक खींचतान चल रही है। मानगढ़ धाम से गुजरात की 27, राजस्थान की 25 और मध्य प्रदेश की 48 सीटों पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि ये सभी सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। यह भी पढ़ें – प्रमोद तिवारी का दावा, कहा – अगर यह फॉर्मूला सफल हुआ तो 100 सीटों पर सिमटेगी BJP