बरहाल, ममता बनर्जी ने केंद्रीय सुरक्षा बलों पर किसी भी तरह के आरोपों से इनकार किया है। ममता बनर्जी ने कहा कि हिंसा के लिए पूरी तरह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं। अमित शाह खुद साजिशकर्ता हैं। मैं इस घटना के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों को किसी तरह से दोषी नहीं ठहराऊंगी, क्योंकि वे गृह मंत्री के आदेश पर काम करते हैं। ममता बनर्जी ने दावा किया कि कूच बिहार में गोलीबारी की घटना पूरी तरह से सुनियोजित थी। ममता ने कहा कि यहघटना पूरी तरह सुनियोजित थी और मैं इस मामले की जांच की मांग करूंगी।
ममता बनर्जी ने आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुए कहा मैं शनिवार को घायलों से मिलने कूचबिहार नहीं गई, मगर रविवार सुबह 10 बजे उनसे मिलने माथाभंगा अस्पताल जाऊंगी। ममता बनर्जी इसके बाद वहां से अलीपुरद्वार जाएंगी।
प्रशांत किशोर का ऑडियो चैट लीक, मोदी और ममता को लेकर कही थी यह बात, सुनिए पूरी चैट
प्रधानमंत्री मोदी ने घटना की निंदा कीबता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कूच बिहार में गोलीबारी की घटना की निंदा की है। उन्होंने इस मामले में चुनाव आयोग से कड़ी कार्रवाई किए जाने की अपील भी की है। प्रधानमंत्री ने कहा, मैं चुनाव आयोग से अपील करता हूं कि वह हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों के के लिए संवेदना भी व्यक्त की।
वहीं, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सवालिया निशान लगाए हैं। ममता ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी बनती है कि वह मृतकों के परिवार वालों से मिलें। ममता ने कहा कि यह शर्म की बात है कि वे उन्हें क्लीन चिट दे रहे हैं, मैं उनके रवैए की निंदा करती हूं।
ममता ने शाह को बताया बाघ से भी ज्यादा खतरनाक, कहा- ऐसा गुंडा, दंगेबाज गृह मंत्री पूरी जिंदगी में नहीं देखा
भाजपा और तृणमूल कांग्रेस पहुंची आयोग के पासदूसरी ओर, भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों ही इस मामले की जांच के लिए चुनाव आयोग के पास पहुंची हैं। दोनों ही राजनीतिक दलों ने इस मामले में अपनी अपनी मौजूदगी चुनाव चुनाव आयोग के समक्ष दर्ज कराई है। भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने दो अलग-अलग मामलों में 5 लोगों की मौत को लेकर चुनाव आयोग से जांच की मांग की है। भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने कहा मेरे हिसाब से यह हिंसक घटना ममता बनर्जी के पूर्व में दिए गए बयान को लेकर हुई है,जिसमें उन्होंने केंद्रीय सुरक्षा बलों के घेराव की बात कही थी। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने 4 लोगों की हत्या और 3 लोगों के घायल होने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों को जिम्मेदार ठहराया है।