scriptWest Bengal Assembly Elections 2021: चुनाव आयोग से नाराज ममता बनर्जी ने कहा- EC का नाम MCC रख देना चाहिए | Mamata Banerji angry with Election Commission - MCC should be named EC | Patrika News
चुनाव

West Bengal Assembly Elections 2021: चुनाव आयोग से नाराज ममता बनर्जी ने कहा- EC का नाम MCC रख देना चाहिए

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उसके लिए नया नाम सुझाया है। ममता ने कहा कि चुनाव आयोग का नाम बदलकर एमसीसी रख देना चाहिए।
 

Apr 12, 2021 / 08:12 am

Ashutosh Pathak

mba.jpg
नई दिल्ली।

पश्चिम बंगाल विधनसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections 2021) के चार चरण बीत चुके हैं। इस बीच ऐसे कई मौके आए, जब राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी अपना गुस्सा खुलेआम जाहिर कर चुकी हैं। हालांकि, ज्यादातर उनका आक्रोश भाजपा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सुरक्षा बल और अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निकलता है, मगर हाल के कुछ दिनों से उनकी नाराजगी चुनाव आयोग के लिए भी देखने को मिल रही है।
इस बार क्यों फूटा ममता का गुस्सा
वहीं, ममता का गुस्सा चुनाव आयोग और केंद्र सरकार दोनों के लिए फिर फूटा है। दरअसल, ममता बनर्जी कूच बिहार जिले के सीतलकुची में चौथे चरण के मतदान के बीच हुई फायरिंग में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए माथाभंगा अस्पताल जाना चाहती थीं, मगर आयोग ने इसकी अनुमति नहीं दी और 72 घंटे के लिए इस पर रोक लगा दी है। बस, इसी के बाद ममता ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया।
यह भी पढ़ें
-

ममता को बहुमत नहीं मिला तो कांग्रेस भी सीएम बनने में उनकी मदद नहीं करेगी- अधीर

आयोग का नाम एमसीसी रख दें
कूच बिहार जाने से रोके जाने पर ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा, चुनाव आयोग का नाम बदलकर एमसीसी यानी मोदी कोड ऑफ कंडक्ट रख देना चाहिए। ममता ने कहा भाजपा चाहे तो अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल कर ले, मगर मुझे अपने लोगों के साथ खड़े होने और उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती है। ममता बनर्जी के मुताबिक, वे मुझे कूच बिहार के अपने भाइयों और बहनों से मिलने से तीन दिन रोक सकते हैं, मगर चौथे दिन मैं वहां उनके साथ मिलूंगी।
यह भी पढ़ें
-

प्रशांत किशोर ने मोदी और ममता के बारे में पत्रकारों से क्या कहा, पूरी बात सुनिए इस ऑडियो चैट में

सिन्हा ने भी आयोग पर साधा निशाना
बता दें कि बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान पहली बार चौथे चरण में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई, जिसके बाद चुनाव आयोग ने हिंसाग्रस्त जिले में नेताओं के प्रवेश पर तीन दिनों के लिए रोक लगा दी है। इससे पहले गत रविवार को तृणमूल कांग्रेस ने ऐलान किया था कि ममता बनर्जी प्रभावित इलाके का दौरा करेंगी और घायलों से मिलने अस्पताल जाएंगी। बहरहाल, भाजपा से तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन करने वाले यशवंत सिन्हा ने भी चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को कूच बिहार जिले में जाने से रोक कर चुनाव आयोग ने खुद आरोपों में घेर लिया है। सिन्हा ने कहा कि ममता बनर्जी अभी भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं और यह उनकी जिम्मेदारी है कि वह इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद घटनास्थल का दौरा करें।

Hindi News / Elections / West Bengal Assembly Elections 2021: चुनाव आयोग से नाराज ममता बनर्जी ने कहा- EC का नाम MCC रख देना चाहिए

ट्रेंडिंग वीडियो