तीन सदस्यों ने दिया था इस्तीफा कर्नाटक विधान परिषद से जिन तीन सदस्यों ने इस्तीफा दिया था, उनमें बाबूराव चिंचानसुर का कार्यकाल 17 जून 2024, आर शंकर का 30 जून 2026 तक और सावड़ी लक्ष्मण का 14 जून 2028 तक था। अब इनकी जगह चुन कर जाने वाले नए सदस्यों का कार्यकाल भी इनके कार्यकाल जितना ही होगा।
30 जून होंगे चुनाव, देर रात आएगा रिजल्ट कर्नाटक विधान परिषद उपचुनाव के लिए 13 जून को अधिसूचना जारी हो चुकी है। उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 जून है। 21 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 23 जून तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। 30 जून को चुनाव होंगे।