डाक से मिला था पत्र बलिया और ललितपुर के डीएम को बीते दिनों सामान्य डाक से ईवीएम के संबंध में एक फर्जी पत्र मिला था। इस फर्जी पत्र में लिखा था कि जापान के चुनाव आयोग ने पाया है कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है और पासवर्ड भी बदला जा सकता है। केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना व आंध्र प्रदेश से लाई जा रही ईवीएम को चुनाव के दिन किसी भी कंपनी के इंटरनेट नेटवर्क से 200 मीटर दूरी पर रखा जाए। पत्र में इस बात पर जोर दिया गया था कि इस जानकारी को राजनीतिक दलों से दूर रखा जाए, ऐसा न करने पर डीएम को चेतावनी भी दी गई है। इस पत्र पर आयोग के निदेशक के रूप में विक्रम बत्रा का नाम लिखा है और हस्ताक्षर भी हैं। जबकि आयोग में इस नाम का कोई निदेशक मौजूद ही नहीं है। अंग्रेजी में लिखे पत्र में कई जगह पर गलत स्पेलिंग और व्याकरण का इस्तेमाल किया गया है। पत्र पर भारत निर्वाचन आयोग की मुहर भी लगाई गई है।
ये भी पढ़ें:
जानें गुलशन यादव के आगे मजबूर क्यों हैं राजा भैया, राजा को गालियां देने के बाद फैलाई ये अफवाह डीएम को हुआ शक EVM Hacking जिले के डीएम को यह फर्जी पत्र मिलने के बाद शक हुआ जिसके बाद अधिकारियों ने निर्वाचन आयोग से इस पत्र के बारे में स्थिति स्पष्ट करने का अनुरोध किया। जिसके बाद आयोग में पत्र को फर्जी बताते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। इसके बाद दोनों जिलों में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है बलिया के एसपी राजकरण नैयर और ललितपुर के डीएम आलोक सिंह में एफआईआर दर्ज होने की जानकारी उपलब्ध कराई है।