scriptकांग्रेस के मंत्री का विवादित बयान, कहा- बीजेपी मुस्लिम स्पीकर के आगे नतमस्तक | congress minister Zameer Ahmed said bjp bows before muslim speaker | Patrika News
चुनाव

कांग्रेस के मंत्री का विवादित बयान, कहा- बीजेपी मुस्लिम स्पीकर के आगे नतमस्तक

Zameer Ahmed gave controversial statement: कर्नाटक के चामराजपेट से विधायक जमीर अमर ने विवादित बयान देकर नए विवाद को जन्म दे दिया है।

Nov 17, 2023 / 07:06 pm

Prashant Tiwari

 congress minister Zameer Ahmed said bjp bows before muslim speaker


कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता जमीर अहमद ने तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान अजीबो गरीब बयान देकर नए विवाद को जन्म दे दिया है। दरअसल तेलंगाना चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की वजह से अब भाजपा को मुस्लिम स्पीकर के आगे खड़ा होकर उनको नमस्कार करना होगा।उनके बयान के बाद भाजपा और जनता दल सेक्युलर (JDS) हमलावर है।

 

भाजपा को स्पीकर यूटी खादर को सम्मान देना होगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नाटक के चामराजपेट से विधायक जमीर अमर ने कहा कि आज भाजपा को खड़ा होना होगा और हमारे यूटी खादर को नमस्कार सर कहना होगा। ऐसा कांग्रेस के प्रयासों से हुआ। कांग्रेस ने कर्नाटक में 17 मुस्लिमों को टिकट दिया, जिसमें से 9 विधायक चुने गए।

उनमें से 5 सशक्त भूमिका में हैं। कांग्रेस ने मुस्लिमों को 3 विभाग दिए हैं। रहीम खान मंत्री हैं, सलीम अहमद मुख्य सचेतक हैं और नसीर अहमद मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव हैं। जमीर ने कहा कि इतिहास में कभी किसी मुस्लिम को स्पीकर नहीं बनाया गया, लेकिन भाजपा को स्पीकर यूटी खादर को सम्मान देना होगा।

 

राजस्थान में भी विवादित बयान दे चुके हैं जमीर

कुछ दिन पहले राजस्थान में बोलते हुए जमीर अहमद ने कहा था कि कर्नाटक में मुस्लिम वोटों की वजह से कांग्रेस सत्ता में आई है। बता दें कि स्पीकर यूटी खादर ने जुलाई में भाजपा के 10 विधायकों को निलंबित कर दिया था, जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था। कर्नाटक का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होगा। इस साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 224 में 135 और भाजपा ने 66 सीटें जीती हैं।

जमीर के खिलाफ कार्रवाई करें मुख्यमंत्री- JDS

वहीं, इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जनता दल सेक्यूलर के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा, ”हमें मंत्री जमीर अहमद से इतनी निम्न स्तर की प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी। अगर बीजेपी इस बयान के कारण शीतकालीन विधानसभा सत्र में नहीं बैठने का फैसला करती है, तो विधानसभा का भविष्य क्या होगा? अगर मुख्यमंत्री में थोड़ी भी समझ है तो उन्हें जमीर के खिलाफ कार्रवाई शुरू करनी चाहिए।”

Hindi News / Elections / कांग्रेस के मंत्री का विवादित बयान, कहा- बीजेपी मुस्लिम स्पीकर के आगे नतमस्तक

ट्रेंडिंग वीडियो