गौरतलब है कि ओवैसी गत 25 फरवरी को भी कोलकाता में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले थे, मगर कोलकाता पुलिस ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी, जिसके बाद इस जनसभा को रद्द करना पड़ा। एआईएमआईएम से जुड़े कुछ नेताओं की मानें तो आवैसी को अल्पसंख्यक बहुल मोतियाबुर्ज क्षेत्र में रैली करनी थी। वह इसी रैली से राज्य में विधानसभा चुनाव में प्रचार का आगाज करना चाहते थे, मगर ऐन वक्त पर रैली को इजाजत नहीं दी गई। रैली की अनुमति ने पार्टी के स्थानीय नेताओं ने करीब दस दिन पहले ही कोलकाता पुलिस को आवेदन दिया था, मगर पुलिस ने रैली से एक दिन पहले यानी 24 फरवरी को सूचित किया कि रैली को अनुमति नहीं दी जा सकती।
ममता बनर्जी के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने पर शुभेंदु अधिकारी ने दिया दिलचस्प जवाब
ममता ने कहा- भाजपा की बी टीम हैं ओवैसीहालांकि, राज्य में ओवैसी की आमद को लेकर दूसरे दल अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर चुके हैं। तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी भी कह चुकी है कि बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी की कोई खास भूमिका नहीं होगी, क्योंकि वह भाजपा की बी-टीम हैं। ममता ने यह भी कहा कि उनकी असलियत बिहार चुनाव में सामने आ चुकी है।
राज्य में पीरजादा भी इस बार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो पीरजादा ने पिछले चुनाव में ममता बनर्जी का साथ दिया था, जिसकी वजह से अल्पसंख्यक वोट उन्हें मिले थे और उनकी जीत पक्की हो सकी थी, मगर कुछ वजहों से पीरजादा इस बार ममता से नाराज हैं और उन्हें समर्थन नहीं दे रहे। ओवैसी से उनकी मुलाकात हुई थी, मगर कुछ मुद्दों को लेकर दोनों के बीच सहमति नहीं बन सकी, जिसके बाद दोनों ही अकेले चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। हालांकि, पीरजादा का समर्थन कांग्रेस को है, जिससे कांग्रेस के कई नेता पार्टी के इस फैसले से खुश नहीं हैं।
बंगाल में इस बहेगी बदलाव की बयार या बेरोजगारी की होगी अनदेखी!
8 चरणों में वोटिंग, 2 मई को रिजल्टबता दें कि पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। राज्य में आठ चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 1 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा, तीसरे चरण के लिए 6 अप्रैल को, चौथे चरण के लिए 10 अप्रैल को, पांचवे चरण के लिए 17 अप्रैल को, छठें चरण के लिए 22 अप्रैल को, सातवें चरण के लिए 26 अप्रैल को और आठवें चरण के लिए 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। नतीजे 2 मई को घोषित होंगे।