scriptअब IIT में दाखिला लेने के लिए नहीं है JEE या GATE परीक्षा की जरूरत, इस तरह पा सकते हैं एडमिशन  | Without JEE Main 2025 you can take admission in IIT guwahati special course know the details | Patrika News
शिक्षा

अब IIT में दाखिला लेने के लिए नहीं है JEE या GATE परीक्षा की जरूरत, इस तरह पा सकते हैं एडमिशन 

IIT Guwahati Special Course: आईआईटी गुवाहाटी ने एक कोडिंग प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेशन पोग्राम की शुरुआत की है। इस कोर्स को खासतौर पर पेशेवर लोगों के लिए डिजाइन किया गया है।

नई दिल्लीDec 01, 2024 / 09:31 am

Shambhavi Shivani

IIT guwahati
IIT Guwahati Special Course: 12वीं में मैथ्स लेने वाले हर छात्र का सपना होता है कि वो एक बार तो IIT में जाकर जरूर पढ़े। लेकिन IIT में दाखिला लेना इतना आसान नहीं है। इसके लिए जेईई एडवांस परीक्षा का पास करना जरूरी है। ग्रेजुएशन स्तर पर जेईई मेन और मास्टर्स लेवल पर GATE परीक्षा पास करके ही IIT में दाखिला ले सकते हैं। हालांकि, आज हम आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताएंगे जिसके लिए इन दोनों में से किसी परीक्षा को पास करने की जरूरत नहीं है। 

आईआईटी गुवाहाटी ने शुरू किया एक खास कोर्स (IIT Guwahati Special Course)


आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) ने एक कोडिंग प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेशन पोग्राम की शुरुआत की है। इस कोर्स को खासतौर पर पेशेवर लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जिसका उद्देश्य है सुलभ और उच्च गुणवत्ता वाली तकनीकी शिक्षा प्रदान करना। इस कोर्स की मदद से पेशेवर लोगों को अपने स्किल्स बढ़ाने में मदद मिलेगी। 
यह भी पढ़ें

 मां के साथ कभी खेतों में काम करती थी ये बच्ची, किसे पता था भविष्य में बनेगी IPS, जानिए Ilma Afroz की प्रेरणादायक कहानी

इस कोर्स से मिलेगा फायदा 

  • आईआईटी के इस खास कोर्स से युवाओं को कौशल सीखने में काफी मदद मिलेगी। 
  • पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेशन प्रोग्राम का फायदा जॉब में मिल सकता है। 
  • छात्र आने वाले समय की चुनौतियों के लिए तैयार होंगे। 
  • प्रैक्टिकल केस स्टडी और प्रोजेक्ट पर काम करने का अनुभव प्राप्त होगा। 

कोर्स पूरा करने पर मिलेगा सर्टिफिकेट

आईआईटी गुवाहाटी के इस स्पेशल कोर्स को पूरा करने पर छात्रों को पीजी सर्टिफिकेट भी मिलेगा। इस सर्टिफिकेट की मदद से छात्रों को भारत या विदेश में जॉब लेने में फायदा मिलेगा। इस प्रोग्राम की अवधि 6-9 महीने की होगी। इस प्रोग्राम को कोडिंग कंपनी और IIT के फैकल्टी द्वारा मिलकर तैयार किया गया है। 

Hindi News / Education News / अब IIT में दाखिला लेने के लिए नहीं है JEE या GATE परीक्षा की जरूरत, इस तरह पा सकते हैं एडमिशन 

ट्रेंडिंग वीडियो