scriptबोर्ड परीक्षा के लिए CBSE कब जारी करेगा डेटशीट? जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट  | When will CBSE release the date sheet for board exams? Know the latest update | Patrika News
शिक्षा

बोर्ड परीक्षा के लिए CBSE कब जारी करेगा डेटशीट? जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट 

CBSE 10-12th Date Sheet 2025: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। जानिए, डेटशीट कब जारी किया जाएगा-

नई दिल्लीOct 13, 2024 / 01:25 pm

Shambhavi Shivani

CBSE Exam Date Sheet
CBSE 10-12th Date Sheet 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटी हुई है। बीते 4 अक्टूबर को छात्रों व स्कूलों द्वारा आवेदन करने की अंतिम तारीख थी। वहीं अब छात्रों को बेसब्री से डेटशीट (CBSE Date Sheet) का इंतजार है। वर्ष 2025 में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में करीब 44 लाख से अधिक छात्रों के बैठने की उम्मीद जताई जा रही है।

कब आएगा डेटशीट? (CBSE Date Sheet 2025)

सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। पिछले सालों का ट्रेंड देखें तो सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के करीब 2 महीने पहले डेटशीट जारी करता है। ऐसे में उम्मीद है कि दिसंबर महीने में सीबीएसई की ओर से 10वीं-12वीं के लिए डेटशीट जारी कर दिया जाए। 
यह भी पढ़ें

Career Options: क्या आप जानते हैं Web Developer बनने के लिए करना होता है ये कोर्स? होती है लाखों की कमाई

स्कूलों को जरूरी निर्देश 

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा (CBSE Exam 2025) फरवरी महीने में शुरू होंगी। बोर्ड परीक्षा को लेकर इस बार सीबीएसई ने जरूरी निर्देश जारी कर दिया है। 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षा कड़ी निगरानी में होगी। एग्जाम हॉल में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जाएगी। साथ ही रिकॉर्डिंग भी किया जाएगा। सीबीएसई ने हाल ही में नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी थी। 

Hindi News / Education News / बोर्ड परीक्षा के लिए CBSE कब जारी करेगा डेटशीट? जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट 

ट्रेंडिंग वीडियो