पवन कुमार की शुरुआती शिक्षा (Pawan Kumar)
पवन कुमार ने 8वीं कक्षा तक की पढ़ाई गांव से की। इसके बाद 9वीं से 12वीं की पढ़ाई गांव के ही नवोदय विद्यालय से की। 12वीं की पढ़ाई के बाद पवन कुमार ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पढ़ाई और फिर यूपीएससी की तैयारी शुरू की। पवन कुमार की उम्र 24 वर्ष (Pawan Kumar Age) बताई जा रही है।अभिभावक न हों परेशान!…जल्द शुरू होंगे EWS के तहत आवेदन
कच्चा मकान, घर में कोई सुख-सुविधा नहीं…फिर भी सपना को किया पूरा (UPSC Result 2023)
बुलंदशहर के गांव रघुनाथपुर से आने वाले पवन कुमार के पिता मुकेश कुमार गांव में एक किसान हैं और मां सुमन गृहणी। पवन कुमार की तीन बहनें हैं। सबसे बड़ी बहन बीए करने के बाद से निजी स्कूल में पढ़ाने का काम करती हैं, वहीं दूसरी बहन बीए कर रही है और तीसरी बहन अभी 12वीं की पढ़ाई कर रही है।उनका परिवार बेहद गरीब है। पवन कुमार के घर में बिजली कनेक्शन तो है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति का आभाव है। घर में कोई सुख-सुविधा तो दूर की चीज है, बेसिक चीजों की भी कमी है। पवन कुमार का पूरा परिवार कच्चे मकान में रहता है, जिसकी छत तिरपाल की बनी हुई है। आज भी पवन की मां लकड़ी के चूल्हे पर खाना पकाती हैं। हालांकि, उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन घर में है लेकिन गैस सिलेंडर भरवाने के पैसे नहीं हैं।