UPPSC PCS: दो पाली में होगी परीक्षा
UP PCS Exam की बात करें तो यह परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को आयोजित करवाई जाएगी। दो पाली में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 तक होगा और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परिक्सः में बैठने के लिए कुल 5,76,154 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। परीक्षा सेंटर की बात करें तो अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपने साथ एडमिट कार्ड के साथ वैलिड आईडी प्रूफ भी ले जाना होगा।
UPPSC PCS Exam: यह रहेगा एग्जाम पैटर्न
UPPSC PCS के लिए परीक्षा पैटर्न ऐसा रहेगा कि इस परीक्षा में दो पेपर होंगे।
जिसमें सामान्य अध्ययन पेपर 1 और सामान्य अध्ययन पेपर 2 शामिल है। पेपर 1 में 200 अंकों के 150 सवाल प्रश्न पत्र में पूछे जाएंगे। साथ ही सामान्य अध्ययन पेपर 2 में 200 अंकों के 100 प्रश्न होंगे। दोनों पेपर को मिलाकर कुल 4 घंटे का समय दिया जाएगा।