scriptNEET UG Counselling: MBBS कोर्स में लेना है दाखिला तो नोट कर ले ये जानकारी, इस दिन शुरू होगी काउंसलिंग  | UP NEET UG Counselling begins from 20 August, check schedule here, UP news in hindi, upneet.gov.in | Patrika News
शिक्षा

NEET UG Counselling: MBBS कोर्स में लेना है दाखिला तो नोट कर ले ये जानकारी, इस दिन शुरू होगी काउंसलिंग 

UP NEET UG Counselling 2024: डायरेक्टर जनरल ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश ने नीट यूजी काउंसलिंग 2024 का शेड्यूल रिलीज कर दिया है। जानकारी के मतुाबिक, 20 अगस्त से रजिस्ट्रेशन के लिंक खोले जाएंगे। ये रजिस्ट्रेशन पहले राउंड के लिए है। 

नई दिल्लीAug 12, 2024 / 06:05 pm

Shambhavi Shivani

UP NEET UG Counselling
UP NEET UG Counselling 2024: डायरेक्टर जनरल ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश ने नीट यूजी काउंसलिंग 2024 का शेड्यूल रिलीज कर दिया है। जानकारी के मतुाबिक, 20 अगस्त से रजिस्ट्रेशन के लिंक खोले जाएंगे। ये रजिस्ट्रेशन पहले राउंड के लिए है। 

कब शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन (NEET UG Counselling Registration) 

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होंगे और 24 तारीख को 11 बजे तक फॉर्म भरा जा सकता है। इस डेट्स के बीच ही सिक्योरिटी मनी भी जमा की जाएगी। रजिस्ट्रेशन के लिए 2000 रुपये की राशि का भुगतान करना होगा। वहीं सिक्योरिटी मनी के तौर पर सरकारी कॉलेजों में 30,000 रुपये और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 2 लाख की राशि का भुगतान करना होगा। 
यह भी पढ़ें
 

देश की टॉप यूनिवर्सिटी कौन सी है, जानिए इस रैंकिंग की मदद से

कब जारी होगा मेरिट लिस्ट 

पहला मेरिट लिस्ट 24 अगस्त के दिन रिलीज किया जाएगा। इसी दिन को शाम 5 बजे से च्वॉइस फिलिंग की जा सकती है और इस काम के लिए लास्ट डेट 29 अगस्त है। बता दें, च्वॉइस फिलिंग में आप अपने पसंद के कॉलेज चुन सकते हैं। 
यह भी पढ़ें
 

अब 12वीं पास निखारें अपना हुनर और पाएं जॉब, इस कॉलेज ने शुरू किए कई शॉर्ट टर्म कोर्सेज

कब जारी होंगे काउंसलिंग के रिजल्ट (NEET UG Counselling)

रिजल्ट की घोषणा 30 अगस्त 2024 के दिन की जाएगी। कैंडिडेट्स अपने एलॉटमेंट एडमिशन लेटर 31 अगस्त से 5 सितंबर के बीच डाउनलोड कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं। बता दें, स्टेट की 85 प्रतिशत कोटा सीटों पर प्रवेश नीट यूजी मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। इसके माध्यम से एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में कैंडिडेट्स को प्रवेश दिया जाएगा। 

Hindi News / Education News / NEET UG Counselling: MBBS कोर्स में लेना है दाखिला तो नोट कर ले ये जानकारी, इस दिन शुरू होगी काउंसलिंग 

ट्रेंडिंग वीडियो