UGC: पूरी करनी होगी यह शर्त
UGC ने यह सुविधा छात्रों के हित को देखते हुए लिया है। लेकिन इस प्रकार दाखिला लेने के लिए एक शर्त भी रखी गई है। इस शर्त के अनुसार छात्र अगर उस विषय से ग्रेजुएशन करना चाहते हैं, जिसमें उन्होंने 12वीं नहीं किया है तो छात्र को उस विषय के यूजी प्रोग्राम में राष्ट्रीय स्तर या विश्वविद्यालय स्तर, जो भी परीक्षा आयोजित हो रही होगी, उसे पास करना जरुरी होगा। परीक्षा पास करने के बाद छात्र दाखिला ले सकते हैं।
UGC Guideline: लिए गए कई और फैसले
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CUET UG प्रोग्राम में विषयों की संख्या भी घटा दी गई है। साल 2024 की CUET परीक्षा में कुल 63 विषय थे, जिसे अब कम करके 33 कर दिया गया है। इसके साथ ही हाइब्रिड मोड को भी खत्म करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा भी कई अहम फैसला लिया गया है। जो इस नोटिफिकेशन के माध्यम से पढ़ा जा सकता है। UGC Guideline Notification