Delhi Nursery Admission 2025: ये हैं मुख्य तारीखें
दिल्ली के स्कूलों में दाखिले के लिए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने नवंबर में एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की थी। जिसके बाद 28 नवंबर को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसमें यह तय किया गया था कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर, 2024 होगी। 10 जनवरी को अंक प्रणाली के तहत आवंटित अंक बच्चों और अभिवावकों के लिए जारी किए जाएंगे।
Delhi Nursery Admission EWS: आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए अलग से जारी होगी सूची
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के दाखिले के लिए अलग से लिस्ट जारी की जाएगी। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और वंचित समूह (DG) के छात्रों और विकलांग बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं। जिसके लिए अलग से सूची जारी की जाएगी।
Delhi Nursery Admission Age: दाखिले के लिए क्या है उम्र सीमा?
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में केजी क्लास में दाखिले के लिए आयु सीमा 5 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं कक्षा 1 में दाखिले के लिए अधिकतम आयु सीमा 6 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा नर्सरी में दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं की आयु सीमा 4 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 31 मार्च 2025 के आधार पर किया जाएगा।