scriptCBSE Board Exam 2025 Registration: आवेदन करने का आज आखिरी मौका, जल्दी करें! नहीं तो खराब हो जाएगा एक साल | today is the last date for CBSE Board Exam 2025 Registration For 10th and 12th, click here | Patrika News
शिक्षा

CBSE Board Exam 2025 Registration: आवेदन करने का आज आखिरी मौका, जल्दी करें! नहीं तो खराब हो जाएगा एक साल

CBSE Board Exam 2025 Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज बंद कर दी जाएगी। सीबीएसई से जुड़े सभी स्कूल और छात्रों के लिए ये आखिरी मौका है।

नई दिल्लीOct 04, 2024 / 10:53 am

Shambhavi Shivani

CBSE Board Exam 2025 Registration
CBSE Board Exam 2025 Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज बंद कर दी जाएगी। सीबीएसई से जुड़े सभी स्कूल और छात्रों के लिए ये आखिरी मौका है। सभी स्कूलों के जो छात्र 10वीं और 12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं उनका रजिस्ट्रेशन परीक्षा संगम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर parikshasangam.cbse.gov.in पर होगा। 

लेट फीस के साथ इस दिन तक भर सकते हैं फॉर्म (CBSE Board Exam 2025 Registration)

सभी स्कूलों को छात्रों का रजिस्ट्रेशन करना होगा और वे सीबीएसई को लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स (LOC) जमा करेंगे। दृष्टि बाधित छात्रों को कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देनी होगी। यदि कोई छात्र आज यानी कि 4 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाया तो वे लेट फीस के साथ 15 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। देर से रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्रों को 2000 रुपये का भुगतान करना होगा। 
यह भी पढ़ें
 

SSC CGL Answer Key 2024: एसएससी ने जारी किया आंसर-की

सीबीएसई ने रजिस्ट्रेशन के लिए निर्धारित की ये फीस (CBSE Board Exam 2025 Registration Fees)

  • 10वीं/12वीं 2024-25 के लिए एलओसी फीस (5 विषय, भारत में)- 1500 रुपये
  • दूसरे देशों में 5 विषयों के लिए- 10 हजार रुपये
  • एडिशनल सब्जेक्ट्स के लिए भारत में प्रति विषय फीस- 300 रुपये/ सब्जेक्ट/ स्टूडेंट
  • एडिशनल सब्जेक्ट के लिए विदेश में प्रति विषय फीस- 20 हजार रुपये/ सब्जेक्ट/ स्टूडेंट
  • लेट फीस के साथ, ऊपर बताई गई सामान्य फीस के अलावा 2000 रुपये प्रति छात्र विलंब शुल्क देना होगा।
  • सीबीएसई प्रैक्टिकल की फीस (केवल बारहवीं कक्षा के लिए- भारत और नेपाल के स्कूलों के लिए)- 150 रुपये प्रति विषय प्रति छात्र
  • विदेशी स्कूलों के लिए- 350 रुपये प्रति प्रैक्टिकल विषय प्रति छात्र
  • दृष्टि बाधित छात्रों को किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा
यह भी पढ़ें
 

Jodhpur News: जानिए कौन हैं लगातार 7वीं बार टॉप 2% वैज्ञानिकों की लिस्ट में शामिल होने वाले RJ Sengwa

5 सितंबर से भरे जा रहे हैं फॉर्म

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन (CBSE Board Exam 2025 Registration) प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू कर दी है। वहीं फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर 2024 है। ऐसे में छात्रों के पास आज आखिरी मौका है।

Hindi News / Education News / CBSE Board Exam 2025 Registration: आवेदन करने का आज आखिरी मौका, जल्दी करें! नहीं तो खराब हो जाएगा एक साल

ट्रेंडिंग वीडियो