राजनीति में आने के लिए छोड़ दी जॉब (Swati Maliwal In News)
स्वाति गाजियाबाद की रहने वाली हैं। उनका जन्म 15 अक्टूबर 1984 को हुआ था। स्वाति मालीवाल की शुरुआती पढ़ाई (Swati Maliwal Education) अमिटी इंटरनेशनल स्कूल से हुई, जिसके बाद उन्होंने जेएसएस एकेडेमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक (B.Tech Course) किया। बीटेक करने के बाद वो एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करती थीं। स्वाति मालीवाल की जिंदगी में मोड़ तब आया जब उन्होंने मल्टीनेशनल कंपनी (MNC Jobs) की नौकरी छोड़कर अरविंद केजरीवाल का एनजीओ परिवर्तन ज्वाइन कर लिया। यहीं से उनके राजनीतिक करियर (Swati Maliwal Political Career) की शुरुआत हुई। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने के बाद वे दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बन गईं।
क्यों सुर्खियों में हैं स्वाति मालीवाल? (Swati Maliwal News In Hindi)
स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के पीए विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में दिल्ली पुलिस में शिकायत भी दर्ज की है। अब इस मामले की जांच हो रही है। साथ ही आरोपी विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।