21 मई से यूपी में स्कूल बंद
छुट्टियां लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, आगरा, गौतमबुद्ध नगर समेत सभी जिलों के स्कूलों के लिए लागू होगी। कैलेंडर के अनुसार, स्कूल कुल 40 दिन के लिए बंद किए जाएंगे। रविवार 21 मई से शुरू हो रही छुट्टियां 30 जून तक जारी रहेगी। स्कूल शनिवार 01 जून से खुलेंगे। यूपी शिक्षा मंडल की ओर से जारी वार्षिक कैलेंडर में बताया गया है कि यूपी के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 40 दिनों की होंगी। इस साल 21 मई से शुरू होने वाली छुट्टियां 30 जून तक रहेगी।
CUET PG 2023: सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो फिर से ओपन, देखें नया शेड्यूल
समर वेकेशन में अपने बच्चों के छुट्टी को खास और फ्रूट फूल बनाने के लिए उन्हें उनके मनपसंद चीजों में एंगेज कराएं। इसके अलावा आप अपने बच्चों को घर के काम में इंगेज करें, इससे बच्चे घर का काम करना सीखेंगे। इसके अलावा आप अपने बच्चों को किचन या घर के बेसिक चीजें भी सीखा सकते हैं (कुकिंग टिप्स)। बच्चों को साफ-सफाई, फल-सब्जी काटना या कोई साधारण और सरल डिशेज बनाना भी सिखा सकते हैं जैसे मिल्क शेक, सैंडविच आदि।