स्कूल से आने के बाद समोसे की दुकान पर करता है काम (Success Story)
सन्नी कुमार नोएडा के रहने वाले हैं। वे मात्र 18 वर्ष के हैं और समोसा बेचने का काम करते हैं। सन्नी कुमार दोपहर 2 बजे स्कूल से आने के बाद अपनी दुकान खोलता है। वे यहां रात तक काम करता है और फिर पूरी रात पढ़ाई करता है। सन्नी ने अपने समोसे की दुकान पर 4-5 घंटे काम करते हुए सिर्फ एक साल की तैयारी के साथ 720 में से 664 अंकों के साथ NEET 2024 की परीक्षा पास कर ली। समोसा बेचने के साथ-साथ करता रहा पढ़ाई (NEET UG Topper)
सोशल मीडिया पर सन्नी कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके कमरे की दीवारें नोटों से भरी हुई दिख रही हैं। केवल 18 वर्ष की आयु में कुमार ने अपनी पढ़ाई और अपनी दुकान को एक साथ संभाला है। दोपहर 2 बजे स्कूल खत्म होने के बाद वह अपनी दुकान खोलते हैं और फिर रात तक पढ़ाई करते हैं।
दवाई देखकर जगा इंटरेस्ट (Success Story)
नोएडा के रहने वाले कुमार (Sunny Kumar) ने मेडिकल क्षेत्र में अपनी रुचि के बारे में बात करते हुए कहा कि कई बार वो सारी रात पढ़ाई करता था, जिससे उनकी आंखों में दर्द होता था। लेकिन मेडिसिन लेने से ठीक हो जाता था। फिर मेडिसिन देखकर इंटरेस्ट आया कि लोग ठीक कैसे होते हैं, यह समझना था इसलिए बायोलॉजी लिया। वह आगे कहते हैं कि समोसे बेचना मेरा भविष्य को नहीं बताएगा।