पुणे से की है लॉ की पढ़ाई (IAS Tapasya Parihar Education)
तपस्या परिहार के पिता विश्वास परिहार एक किसान थे और उनके चाचा विनायक परिहार एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उनकी दादी देवकुंवर परिहार, जो नरसिंहपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी थीं, उन्होंने भी उनके UPSC के सपने को पूरा करने में उनका साथ दिया। तपस्या ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय से की है। इसके बाद पुणे में इंडियन लॉ सोसाइटी के लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की। लॉ करने के बाद सिविल सेवा में आने का मन बनाया। घर वालों ने उनके इस फैसले को सपोर्ट किया। यह भी पढे़ं- जिस शहर ने दिलाई शिक्षा और पहचान, अब बने वहीं के मुख्य सचिव, ऐसी है IAS धर्मेंद्र की कहानी दूसरे प्रयास में मिली सफलता (Success Story)
तपस्या भी लाखों-करोड़ों कैंडिडेट्स की तरह यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली आ गईं। पहले प्रयास में प्रीलिम्स भी पास नहीं कर पाईं, जिससे उन्हें काफी धक्का लगा। तपस्या ने एक बार फिर तैयारी की और वर्ष 2017 में बिना किसी कोचिंग के अपने दूसरे प्रयास में ऑल इंडिया 23वीं रैंक हासिल (Success Story) कर ली।
मॉक टेस्ट और लिखने की प्रैक्टिस पर ध्यान दें
अपनी पहली असफलता से सीख लेकर तपस्या ने दूसरे अटेंप्ट के लिए तैयारी की। उन्होंने खुद के नोट्स बनाएं और सेल्फ स्टडी पर फोकस किया। साथ ही उन्होंने रिवीजन को अधिक समय दिया। IAS तपस्या बताती हैं कि उन्होंने मॉक टेस्ट और मेन्स परीक्षा के लिए लिखने की खूब प्रैक्टिस की थी।