कुल 8894 सीटों पर होगा एडमिशन (BHU Admission)
बीएचयू में यूजी कोर्स के तहत अलग-अलग कॉलेजों में कुल 8894 सीटें भरी जानी हैं। वहीं अब तक चार चक्रों के प्रवेश में करीब 7500 सीटों पर दाखिला हो चुका है। वहीं इस बीच प्रवेश निरस्त करने के भी मामले सामने आते रहे हैं। सोमवार और मंगलवार को मिलाकर करीब दो दर्जन से अधिक छात्रों ने एडमिशन वापस ले लिया। ऐसे में बची हुई सीटों को भरने के लिए BHU द्वारा मॉपअप राउंड चलाया जाएगा। जारी है काउंसलिंग प्रक्रिया (BHU Admission)
बीएचयू केंद्रीय प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो. भास्कर भट्टाचार्य ने बताया कि मंगलवार को पीजी विषयों के लिए भी स्पॉट राउंड शुरू हुआ। पहले दिन लगभग 600 छात्र काउंसलिंग में पहुंचे। सत्यापन के बाद इन्हें सीट आवंटित की जाएगी। काउंसिलिंग प्रक्रिया बुधवार को भी जारी है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 5 से 7 सितंबर तक सीटों का अपग्रेडेशन होगा। वहीं 9 से 11 सितंबर तक पहले स्पॉट राउंड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। वहीं 12-14 सितंबर तक सीट आवंटन और ऑफलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया होगी।