12वीं में फेल और नीट में हासिल किए 705 अंक (NEET UG Result)
एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, नीट यूजी सिटी और केंद्र वाइज रिजल्ट (NEET UG Result) में एक गुजरात की छात्रा का नाम शामिल है, जो 12वीं कक्षा की परीक्षा में असफल रही लेकिन नीट परीक्षा में 720 में से 705 अंक हासिल किया। वहीं एक अन्य छात्र की मार्कशीट से पता चला कि 12वीं और नीट स्कोर में काफी अंतर है। हम इस बात की पुष्टि नहीं करते कि मार्कशीट एक ही स्टूडेंट के थे या नहीं। जानिए किस विषय में आए थे कितने अंक
छात्रा की मार्कशीट से पता चला है कि उसे बायोलॉजी में सिर्फ 39 अंक आए थे। वहीं फिजिक्स में 21, केमिस्ट्री में 31 और अंग्रेजी में 59 अंक मिले थे। छात्रा ने 12वीं में कुल मिलाकर 352 अंक ही हासिल किए थे। छात्रा के माता-पिता को खराब रिजल्ट पर बात करने के लिए स्कूल बुलाया गया था। छात्रा के माता-पिता डॉक्टर हैं। हालांकि, अब इस छात्रा ने नीट में टॉप कर लिया है।
क्या मिल जाएगा कॉलेज में प्रवेश
छात्रा का NEET UG स्कोर फिजिक्स में 99.8 प्रतिशत, केमिस्ट्री में 99.1 प्रतिशत और बायोलॉजी में भी 99.1 प्रतिशत और कुल मिलाकर 99.9 पर्सेंटाइल है। नीट स्कोर के आधार पर उन्हें भारत के शीर्ष मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिल सकता है। लेकिन 12वीं में कम अंक हासिल करने के कारण वो कॉलेज में प्रवेश पाने की पात्रता को पूरा नहीं कर पाएंगी।