scriptShocking! गुजरात की एक छात्रा 12वीं में हो गई थी फेल, अब NEET UG में हासिल किए इतने नंबर  | Shocking news, a gujarat student failed in 12th board exam but clear NEET UG with 705 marks out of 720 | Patrika News
शिक्षा

Shocking! गुजरात की एक छात्रा 12वीं में हो गई थी फेल, अब NEET UG में हासिल किए इतने नंबर 

NEET UG Result 2024: नीट यूजी सिटी और केंद्र वाइज रिजल्ट में एक गुजरात की छात्रा का नाम शामिल है, जो 12वीं कक्षा की परीक्षा में असफल रही लेकिन इसी छात्रा ने नीट परीक्षा में 720 में से 705 अंक हासिल किया।

नई दिल्लीJul 21, 2024 / 05:54 pm

Shambhavi Shivani

NEET UG Result
NEET UG Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सिटी और केंद्र वाइज रिजल्ट जारी कर दिया है। ऑनलाइन रिजल्ट अपलोड करने के बाद बेहद चौंकाने वाले आंकड़ें सामने आए हैं। गुजरात की एक छात्रा को नीट यूजी परीक्षा में 720 में 705 अंक आए हैं जबकि वो 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में फेल हो गई है। 

12वीं में फेल और नीट में हासिल किए 705 अंक (NEET UG Result)

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, नीट यूजी सिटी और केंद्र वाइज रिजल्ट (NEET UG Result) में एक गुजरात की छात्रा का नाम शामिल है, जो 12वीं कक्षा की परीक्षा में असफल रही लेकिन नीट परीक्षा में 720 में से 705 अंक हासिल किया। वहीं एक अन्य छात्र की मार्कशीट से पता चला कि 12वीं और नीट स्कोर में काफी अंतर है। हम इस बात की पुष्टि नहीं करते कि मार्कशीट एक ही स्टूडेंट के थे या नहीं।
यह भी पढ़ें
 

क्या कल जारी होंगे CUET UG रिजल्ट? फाइनल आंसर की पर देखें लेटेस्ट अपडेट

जानिए किस विषय में आए थे कितने अंक

छात्रा की मार्कशीट से पता चला है कि उसे बायोलॉजी में सिर्फ 39 अंक आए थे। वहीं फिजिक्स में 21, केमिस्ट्री में 31 और अंग्रेजी में 59 अंक मिले थे। छात्रा ने 12वीं में कुल मिलाकर 352 अंक ही हासिल किए थे। छात्रा के माता-पिता को खराब रिजल्ट पर बात करने के लिए स्कूल बुलाया गया था। छात्रा के माता-पिता डॉक्टर हैं। हालांकि, अब इस छात्रा ने नीट में टॉप कर लिया है। 

क्या मिल जाएगा कॉलेज में प्रवेश

छात्रा का NEET UG स्कोर फिजिक्स में 99.8 प्रतिशत, केमिस्ट्री में 99.1 प्रतिशत और बायोलॉजी में भी 99.1 प्रतिशत और कुल मिलाकर 99.9 पर्सेंटाइल है। नीट स्कोर के आधार पर उन्हें भारत के शीर्ष मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिल सकता है। लेकिन 12वीं में कम अंक हासिल करने के कारण वो कॉलेज में प्रवेश पाने की पात्रता को पूरा नहीं कर पाएंगी। 

Hindi News / Education News / Shocking! गुजरात की एक छात्रा 12वीं में हो गई थी फेल, अब NEET UG में हासिल किए इतने नंबर 

ट्रेंडिंग वीडियो