scriptSchools Closed : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 2 दिनों तक स्कूल रह सकते हैं बंद, इस कारण लिया गया फैसला | Schools Closed in UP due to heavy rain in uttar pradesh yogi adityanath is in action mode | Patrika News
शिक्षा

Schools Closed : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 2 दिनों तक स्कूल रह सकते हैं बंद, इस कारण लिया गया फैसला

Schools Closed : इस स्थिति को देखते हुए यूपी के जिन भी जिलों में बारिश हो रही है, वहां छात्र और उनके अभिवावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से पहले यह जरूर पता कर लें, क्या स्कूल खुले हुए हैं या बारिश के कारण…

लखनऊSep 28, 2024 / 02:06 pm

Anurag Animesh

Schools Closed : देश के कई राज्य में मानसून के बाद फिर से बारिश ने दस्तक दे दी है। खासकर उत्तर भारत के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। उत्तर प्रदेश में भी यही हाल है। प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। जिससे जन-जीवन अस्त- व्यस्त है। भारी बारिश को देखते हुए कई जिलों के स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है।
यह खबर भी पढ़ें :- Bhagat Singh Education : जानिए कितने पढ़े-लिखे थे शहीदे आजम भगत सिंह, उनकी शिक्षा-दीक्षा आपको कर देगी हैरान

Schools Closed : पिछले 2 दिनों से हैं स्कूल बंद


प्रदेश के जौनपुर जिले में भारी बारिश के चलते कक्षा 8 तक के स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जौनपुर में बारिश के कारण कई इलाकों में पिछले दिन यानी 27 सितंबर 2024 को भी स्कूल बंद रखे गए थे। साथ ही अमेठी में भी 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते 28 सितंबर शनिवार को भी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। बहराइच जिले में भी 28 सितंबर को स्कूल बंद रहेंगे और मौसम खराब होने के कारण अगले दिन के लिए भी आदेश जारी किए जा सकते हैं। अयोध्या में भी बारिश के कारण स्कूल बंद रहेंगे और मौसम बेहतर नहीं होने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। बारिश के कारण प्रदेश की प्रशासन अलर्ट मोड पर है। साथ ही जरुरी कदम भी उठा रही है।
यह खबर भी पढ़ें :- Sarkari Naukri : 10वीं पास के लिए बिना लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के रेलवे में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, ऐसे करें आवेदन

Schools Closed : ऑनलाइन क्लास की भी हो सकती है व्यवस्था


(Schools Closed in UP) इस स्थिति को देखते हुए यूपी के जिन भी जिलों में बारिश हो रही है, वहां छात्र और उनके अभिवावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से पहले यह जरूर पता कर लें, क्या स्कूल खुले हुए हैं या बारिश के कारण स्कूल बंद है। इस बात की पुष्टि स्कूल से फोन पर बात करके भी की जा सकती है। कुछ स्कूल में ऑनलाइन क्लास भी आयोजित करवा सकते हैं।

Hindi News / Education News / Schools Closed : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 2 दिनों तक स्कूल रह सकते हैं बंद, इस कारण लिया गया फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो