scriptSchool Holidays In May 2024: इन राज्यों में मई महीने में रहेंगी छुट्टियां, देखें लिस्ट | School Holidays In May 2024: There will be holidays in these states in the month of May, see list | Patrika News
शिक्षा

School Holidays In May 2024: इन राज्यों में मई महीने में रहेंगी छुट्टियां, देखें लिस्ट

साल बीत रहा है और इस साल का 5वां महीना जल्द ही शुरू हो जाएगा। कई स्कूलों में मई महीने में गर्मी की छुट्टी रहने वाली है। ऐसे तो गर्मी की छुट्टियां मई महीने के अंत में शुरू होती है और जून तक चलती है।

नई दिल्लीApr 28, 2024 / 04:05 pm

Shambhavi Shivani

Garmi Ki Chhutti
Garmi Ki Chhutti: साल बीत रहा है और इस साल का 5वां महीना जल्द ही शुरू हो जाएगा। कई स्कूलों में मई महीने में गर्मी की छुट्टी रहने वाली है। ऐसे तो गर्मी की छुट्टियां मई महीने के अंत में शुरू होती है और जून तक चलती है। लेकिन इस साल मौसम में बदलाव को देखते हुए मई महीने की शुरुआत में ही हो गई है। मौसम विभाग द्वारा कई राज्यों में हीट वेव (Heat Wave Alert) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 

किन-किन राज्यों के स्कूलों में रहेगी मई महीने में छुट्टी (School Holidays In May 2024 List) 

उत्तर प्रदेश- 21 मई- 30 जून 

ओडिशा- 25 अप्रैल- 11 मई 

दिल्ली – 11 मई- 30 जून 
पश्चिम बंगाल – 22 अप्रैल से 6 जून 

राजस्थान- 17 मई से 30 जून 

गुजरात- 3 मई से 6 जून 

झारखंड-  12 मई से 14 जून 

बिहार- 15 अप्रैल से 15 मई 

इन राज्यों में नहीं होंगी मई महीने में छुट्टी (Holidays In May) 

हरियाणा के स्कूलों में मई में गर्मी की छुट्टियां (Garmi Ki Chhutti) नहीं होगी। हरियाणा में 1 जून से 30 जून तक अवकाश रहेंगे। वहीं पंजाब में भी मई के महीने में कोई छुट्टी नहीं होगी। पंजाब में 1 जून से शुरू होकर 2 जुलाई तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी। 

Hindi News / Education News / School Holidays In May 2024: इन राज्यों में मई महीने में रहेंगी छुट्टियां, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो