बिहार में 17 और 18 तक स्कूल बंद (Bihar School Holiday)
जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से आ रही बर्फीली हवाओं ने पूरे बिहार में शीतलहर की स्थिति बना दी है। बिहार के दरभंगा जिले में 8वीं तक के सभी क्लासेज 17 जनवरी 2025 तक बंद कर दिए गए हैं। वहीं पटना में 18 जनवरी तक 8वीं कक्षा के लिए छुट्टी कर दी गई है। दोनों ही जिला के डीएम ने शीतलहर के प्रकोप और खासकर सुबह में ठंड को देखते हुए यह फैसला लिया है। वहीं दोनों ही जिले में सुबह 9 बजे से दोपहर 3.30 बजे के बीच उचित सावधानियों के साथ 9वीं कक्षाएं जारी रखी जाएंगी। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस छुट्टी के आदेश से बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों को बाहर रखा गया है। इसका मतलब है कि स्कूल बिना किसी रुकावट के बोर्ड परीक्षा से जुड़ी शैक्षणिक गतिविधियों को जारी रख सकता है। यूपी में भी बंद रहेंगे स्कूल (UP School Closed)
वहीं यूपी में भी अगले दो दिनों तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। पहले ये छुट्टी 14 जनवरी तक ही थी। सरकार के आदेश अनुसार शिक्षा निदेशक ने सभी स्कूलों को 16 और 17 जनवरी को बंद रखने का आदेश दिया है। वाराणसी के जिलाधिकारी ने 18 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। वहीं मिर्जापुर में 12वीं तक के स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। इसी तरह कन्नौज मेंभी स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय अभी बंद रहेंगे। आगरा में भी दो दिनों यानी कि 16 और 17 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।