तमिलनाडु में बंद हुए स्कूल (Tamil Nadu School Closed)
मिली जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु के रामनाथपुरम, थूथुकुडी, तिरुनेलवेली, तेनकासी और तिरुवरुर जिलों में स्कूल आज बंद रहेंगे। इसके अलावा, लगातार बारिश के कारण कन्याकुमारी जिले के कन्याकुमारी और पेचिपराई इलाकों में भी स्कूल बंद रहेंगे। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले पांच दिनों के लिए राज्य भर में मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। भारी बारिश को देखते हुए राज्य के विभिन्न जिलों में रेड अलर्ट (Weather Red Alert) जारी किया गया है। दिल्ली और नोएडा में प्रदूषण के कारण बंद हैं स्कूल
वहीं दिल्ली में हवा प्रदूषण (Delhi Air Pollution) के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफें हो रही हैं। दिल्ली और दिल्ली से सटे इलाके में AQI करीब 400 से 500 के बीच है। यही कारण है कि यहां 1 से 12वीं तक की सभी कक्षा के लिए स्कूल बंद किए जाने का आदेश दिया गया है। फिलहाल पढ़ाई लिखाई को ऑनलाइन मोड में शिफ्ट कर दिया गया है।
राजस्थान के इस स्कूल में बंद हुए स्कूल
वहीं राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में भी प्रदूषण के कारण 5वीं कक्षा तक स्कूल बंद कर दिया गया है। बता दें कि खैरथल तिजारा दिल्ली से 125 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ऐसे में यहां की हवा की गुणवत्ता भी खराब हो गई है। यहां 23 नवंबर तक स्कूलों को बंद किया गया है।
हरियाणा में भी स्कूल बंद
हरियाणा के सोनीपत, चरखी दादरी समेत कई जिलों में प्रदूषण के प्रभाव के कारण स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है। इन स्कूलों में अब फिजिकल कक्षाओं की जगह ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी।