Sarkari Naukri 2024 : ये होनी चाहिए योग्यताएं
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास दसवीं और बारहवीं की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कुछ पदों के लिए उम्मीदवारों का संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन किया होना जरुरी है। इसमें आवेदन करने के अधिकतम उम्र की बात करें तो आवेदक कोई उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
Sarkari Naukri 2024 : इन पदों पर होगी भर्तियां
इस भर्ती के माध्यम से प्राइवेट सेक्रेटरी के दो पदों को भरा जाएगा। साथ ही असिस्टेंट के तीन पद, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल, सीनियर टेक्निकल, हिन्दी ट्रांसलेटर, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट, टक्निकल असिस्टेंट, अपर डिविजनल क्लर्क लाइब्रेरी असिस्टेंट, सिक्योरिटी ऑफिसर, लोअर डिविजन क्लर्क के एक-एक पदों को इस भर्ती के माध्यम से भरा जाएगा। इसके अलावा और भी कई पद हैं जिनके लिए भर्ती होनी है।
Sarkari Naukri 2024 : ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा लिया जाएगा। इस लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप और सब्जेक्टिव टाइप दोनों शामिल है। साथ ही इंटरव्यू भी लिया जाएगा। आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट cuj.ac.in पर जाकर रिक्रूटमेंट पोर्टल के ऑप्शन पर क्लिक करके किया जा सकता है।