scriptSuccess Story: गोल्स को पूरा करने के लिए 9वीं कक्षा से किया खुद को तैयार, सिर्फ एक अंक से रह गए….AIIMS नहीं यहां से की पढ़ाई | Rohan Purohit did MBBS From JIPMER, got AIR 2nd in NEET UG, Know His Success Story | Patrika News
शिक्षा

Success Story: गोल्स को पूरा करने के लिए 9वीं कक्षा से किया खुद को तैयार, सिर्फ एक अंक से रह गए….AIIMS नहीं यहां से की पढ़ाई

NEET UG Success Story: रोहन पुरोहित का सपना डॉक्टर बनने का था। उन्होंने न सिर्फ नीट यूजी परीक्षा पास की बल्कि AIR दूसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद भी उन्होंने AIIMS में दाखिला नहीं लिया।

नई दिल्लीOct 09, 2024 / 03:54 pm

Shambhavi Shivani

NEET UG Success Story Rohan Purohit
NEET UG Success Story: नीट की परीक्षा काफी कठिन परीक्षाओं में से एक है। हर साल लाखों लोग डॉक्टर बनने का सपना लिए इस परीक्षा में शामिल तो होते हैं पर सफल कम ही लोग हो पाते हैं। वहीं कुछ छात्र ऐसे होते हैं जो अपनी कड़ी मेहनत के दम पर न सिर्फ परीक्षा में सफल होते हैं बल्कि टॉप भी करते हैं। बात करें वर्ष 2018 के नीट यूजी टॉपर रोहन पुरोहित की तो उनकी भी कुछ ऐसी ही कहानी है। 
रोहन पुरोहित का सपना डॉक्टर बनने का था। उन्होंने न सिर्फ नीट यूजी परीक्षा पास की बल्कि AIR दूसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद भी उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में दाखिला नहीं लिया।
यह भी पढ़ें

क्या PCS परीक्षा पास करने से भी बन सकते हैं IPS? यहां देखें

9वीं कक्षा से शुरू कर दी तैयारी (NEET UG Success Story)

रोहन पुरोहित मूल रूप से हैदराबाद से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने NEET UG 2018 में ऑल इंडिया लेवल पर दूसरा स्थान हासिल किया है। वे एक ऐसे परिवार से आते हैं, जहां कई सारे डॉक्टर पहले से मौजूद हैं। रोहन के पिता हैदराबाद सिटी के हृदय रोग विशेषज्ञ हैं। यही कारण है कि पुरोहित भी डॉक्टर बनना चाहते थे। आपको जानकार हैरानी होगी कि वे अपने लक्ष्य के प्रति इतने समर्पित थे कि उन्होंने 9वीं कक्षा से ही डॉक्टर बनने की तैयारी शुरू कर दी थी। इसके साथ ही वे स्कूल के दिनों में नेशनल साइंस ओलंपियाड और नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (NTSE) में भाग लेते थे। 

एम्स नहीं इस कॉलेज से किया MBBS 

रोहन पुरोहित ने दूसरा स्थान हासिल करने के बाद भी एम्स में दाखिला नहीं लिया। पुरोहित ने जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुडुचेरी से MBBS की डिग्री हासिल की है। नीट यूजी ही नहीं उन्होंने, नीट पीजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया। पुरोहित ने नीट पीजी परीक्षा में 224वीं रैंक हासिल की है।

Hindi News / Education News / Success Story: गोल्स को पूरा करने के लिए 9वीं कक्षा से किया खुद को तैयार, सिर्फ एक अंक से रह गए….AIIMS नहीं यहां से की पढ़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो