scriptRBSE Exam: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की आज होने वाली परीक्षाएं टली, यहां देखें नई एग्जाम डेट | RBSE 10th 12th Exam 2023 today exam postponed new exam date | Patrika News
शिक्षा

RBSE Exam: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की आज होने वाली परीक्षाएं टली, यहां देखें नई एग्जाम डेट

RBSE Exam 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने आज होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया। राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की आज होने वाली परीक्षाएं सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के कारण स्थगित कर दी गई हैं। इसके अलावा बोर्ड की तरफ से अन्य विषयों की परीक्षाओं में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। ये परीक्षा तय शेड्यूल के मुताबिक आयोजित की जाएगी।
 

Apr 11, 2023 / 02:50 pm

Rajendra Banjara

rbse_a.jpg

RBSE exam postponed

RBSE Exam 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने आज होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया। राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की आज होने वाली परीक्षाएं सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के कारण स्थगित कर दी गई हैं। इसके अलावा बोर्ड की तरफ से अन्य विषयों की परीक्षाओं में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। ये परीक्षा तय शेड्यूल के मुताबिक आयोजित की जाएगी। आज स्थगित की गई परीक्षाएं अब 13 अप्रैल, 2023 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। राजस्थान सरकार द्वारा महात्मा ज्योतिबा की प्रथम जयंती पर 11 अप्रैल 2023 को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा के कारण माध्यमिक व्यावसायिक विषयों, उच्चतर माध्यमिक चित्रकला विषय एवं प्रवेशिका संस्कृत-द्वितीय विषय की 11 अप्रैल को होने वाली परीक्षा अब 13 अप्रैल, गुरुवार को सुबह 8:30 बजे से पूर्व निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए अब 13 अप्रैल को उपस्थित होना होगा।

 

अब कब होगी परीक्षाएं ?

आज स्थगित की गई परीक्षाएं अब 13 अप्रैल, 2023 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। माध्यमिक व्यावसायिक विषयों, उच्चतर माध्यमिक चित्रकला विषय एवं प्रवेशिका संस्कृत-द्वितीय विषय का पेपर 13 अप्रैल 2023 को सुबह 8.30 होगा। अन्य विषयों की परीक्षाओं में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है। आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं 13 अप्रैल को खत्म हो जाएंगी। 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 9 मार्च से और कक्षा 10 की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू हुई थी।

यह भी पढ़ें

Education loan: सरकार 1 फीसदी ब्याज पर देगी एजुकेशन लोन, ऐसे उठा सकते हैं लाभ

 
exam_postponed_m.jpg


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं खत्म होने के बाद जल्द ही बोर्ड के द्वारा एग्जाम कॉपियों को चेक किया जाएगा। जिसके बाद छात्र अपने परीक्षा परिणाम की जांच राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rbse.nic.in पर जाकर कर सकेंगें। इस साल राजस्थान बोर्ड की परीक्षा में कुल 21,12,206 स्टूडेंट्स भाग ले रहे हैं। इनमें से 12वीं में 1031072 छात्र और 10वीं में 10,68,383 छात्र परीक्षाएं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें

ISRO YUVIKA 2023: इसरो यंग साइंटिस्ट प्रोग्राम रिजल्ट 2023 हुआ जारी, यहां देखें लिस्ट

 

Hindi News / Education News / RBSE Exam: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की आज होने वाली परीक्षाएं टली, यहां देखें नई एग्जाम डेट

ट्रेंडिंग वीडियो