दिल्ली के अलावा इस शहर में भी है ब्रांच (Rau’s IAS Coaching)
RAU’s IAS कोचिंग सेंटर का पूरा नाम राउज आईएएस स्टडी सर्कल कोचिंग है। इस कोचिंग के सीईओ अभिषेक गुप्ता हैं। मिली जानकारी के अनुसार, राउज कोचिंग का एक ब्रांच बेंगलुरु में भी है। यहां पर भी यूपीएससी की तैयारी करवाई जाती है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीईओ अभिषेक गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। कौन हैं अभिषेक गुप्ता (CEO Abhishek Gupta)
अभिषेक गुप्ता ने अपनी स्कूली शिक्षा मॉर्डन स्कूल से प्राप्त की है। इसके बाद साल 2001 से 2004 तक शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडी में पढ़ाई की। बिजनेस स्टडी में पढ़ाई पूरी करने के बाद वे वाटसन वयात नाम की कंपनी से जुड़कर काम करने लगे। यहां उन्होंने एनालिस्ट के तौर पर काम किया था। साल 2006 में अभिषेक ने इवैल्यूसर्व कंपनी के लिए बिजनेस एनालिस्ट के रूप में काम करना शुरू किया। वहीं 2008 में उन्होंने जांस लांग लासले में कार्पोरेट सॉल्यूशंस के रूप में काम करना शुरू किया। अभिषेक 2009 में राउज आईएएस स्टडी सर्कल के सीईओ बने थे।