कंचन कंवर और साक्षी पुरी ने किया टॉप :—
Rajasthan PTET Result 2021 में कंचन कंवर ने 2 वर्षीय कला संकाय में पहला स्थान हासिल किया है, वाणिज्य वर्ग में साक्षी पुरी पहले नंबर रही। उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कंचन की कामयाबी पर फोन पर बधाई दी है।
IBPS RRB Mains Admit Card 2021 जारी, ऐसे करें डाउनलोड
ऐसे देखें Rajasthan PTET Result 2021 :—
— सबसे पहले वेबसाइट ptetraj2021.com पर जाएं।
— होम पेज पर रिजल्ट नाम के लिंक पर क्लिक करें।
— अब छात्र अपना रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें।
— इसके बाद मांगी गई अन्य जानकारी दर्ज करें।
— अब आपके सामने Rajasthan PTET 2021 परिणाम नजर आएगा।
— परिणाम को डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें।
एएनएम स्टाफ नर्स के 8853 पदों पर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन
8 सितंबर को हुई थी परीक्षा:—
यह परीक्षा 8 सितंबर को राज्य के 33 जिलों एवं 16 तहसील मुख्यालय के कुल 1974 परीक्षा केन्द्रों में हुई थी। इस परीक्षा के लिए करीब 6 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें से 5 लाख 33 हजार 78 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। राजस्थान में बीए बीएड और बीएससी बीएड के चार वर्षीय कार्यक्रम व बीएड दो वर्षीय कोर्स में एडमिशन के लिए पीटीईटी का आयोजन किया जाता है।10+2 बी.टेक कैडेट एंट्री के लिए वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई