scriptRajasthan Exams: राजस्थान में नवंबर और दिसंबर महीने में होंगी ये बड़ी परीक्षाएं, यहां देखें दोनों ही परीक्षा का शेड्यूल | Rajasthan Exams Rajasthan Junior Instructor Recruitment exam starts from 16 november | Patrika News
शिक्षा

Rajasthan Exams: राजस्थान में नवंबर और दिसंबर महीने में होंगी ये बड़ी परीक्षाएं, यहां देखें दोनों ही परीक्षा का शेड्यूल

Rajasthan Exams: राजस्थान में नवंबर और दिसंबर महीन में दो बड़ी परीक्षाएं होंगी। यहां देखें दोनों ही परीक्षा का शेड्यूल-

जयपुरNov 12, 2024 / 10:31 am

Shambhavi Shivani

Rajasthan Exams
Rajasthan Exams: राजस्थान में नवंबर और दिसंबर के महीने में दो बड़ी परीक्षाएं होने वाली हैं। 16 नवंबर से 20 नवंबर तक कनिष्ठ अनुदेशक के ट्रेड 8 की परीक्षाएं होंगी। वहीं दिसंबर के महीने 1, 2 और 3 तारीख को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पशु परिचर भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। इन दोनों ही परीक्षाओं में करीब 17 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। 

कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा का शेड्यूल 

बोर्ड ने कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती के 8 ट्रेड के लिए भी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके तहत 4 परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी और 4 परीक्षाएं सीबीटी कम ओएमआर मोड में आयोजित की जाएंगी। 
यह भी पढ़ें
 

Rajasthan Dl Ed Exam Time Table: जारी हुआ प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल, यहां देखें

पशु परिचर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल 

राजस्थान में पशु परिचर भर्ती परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। 
यह भी पढ़ें

 क्या है UPSC ESE परीक्षा, पास करने पर IAS, IPS नहीं बल्कि मिलती हैं ये सेवाएं

बोर्ड अभ्यर्थियों को निकटवर्ती जिलों में परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराने के प्रयास में है। इस परीक्षा के लिए 5 नए जिले जोड़े गए हैं, जिससे कुल 33 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारी चल रही है। नए जिलों में जालौर, जैसलमेर, डीग, झुंझुनूं और चूरू में सीमित संख्या में केंद्र बनाए जाएंगे, जिनका आवंटन दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को किया जा सकता है। 

Hindi News / Education News / Rajasthan Exams: राजस्थान में नवंबर और दिसंबर महीने में होंगी ये बड़ी परीक्षाएं, यहां देखें दोनों ही परीक्षा का शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो