scriptPublic Holiday: दिसंबर में इन तारीखों पर रहेगी स्कूलों में छुट्टी, साथ ही जानिए कब शुरू होंगी सर्दी की छुट्टियां? | Public Holiday Schools will remain closed on these dates in December including Christmas Day dates of winter holiday | Patrika News
शिक्षा

Public Holiday: दिसंबर में इन तारीखों पर रहेगी स्कूलों में छुट्टी, साथ ही जानिए कब शुरू होंगी सर्दी की छुट्टियां?

Public Holiday: दिसंबर महीने की बात करें तो इस महीने ईसाईयों का सबसे बड़ा त्योहार क्रिसमस (Christmas) आने…

नई दिल्लीDec 06, 2024 / 12:56 pm

Anurag Animesh

Public Holiday

Public Holiday

School Closed: इस साल 2024 का नवंबर महीना खत्म होकर साल का अंतिम महीना दिसंबर शुरू हो गया है। नवंबर महीने में कई दिन स्कूलों की छुट्टी रही। इस महीने कई अलग-अलग त्योहार और Public Holiday होने के कारण कई दिन स्कूलों में छुट्टी रही है। अब छात्र और अभिवावक यह सोच रहे हैं कि दिसंबर महीने में कितने दिन स्कूलों की छुट्टी रहने वाली है।
यह खबर भी पढ़ें:- Explainer: कैसे समय से पहले और बाद में पूरी की जा सकेंगी डिग्रियां? जानें क्या कहते हैं UGC के नए नियम

School Closed: इस महीने होगी सिर्फ एक सार्वजनिक छुट्टी


दिसंबर महीने की बात करें तो इस महीने ईसाईयों का सबसे बड़ा त्योहार क्रिसमस (Christmas) आने वाला है। इसलिए 25 दिसंबर को पूरे देश के स्कूलों में छुट्टियां रहने वाली है। इसके अलावा इस महीने 5 रविवार आ रहा है। जिस कारण 1, 8, 15, 22 और 29 दिसंबर को रविवार की छुट्टी स्कूलों में रहने वाली है।
यह खबर भी पढ़ें:- इंजीनियरिंग के इन कोर्सों में है सबसे ज्यादा पैसा

Public Holiday: सर्दियों के छुट्टियों का क्या है अपडेट?


Public Holiday और रविवार की छुट्टी के अलावा इस महीने के अंत से कर राज्यों में ठंड की छुट्टी(Winter Holiday) भी शुरू होने जा रही है। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में सार्वजनिक छुट्टी घोषित कर दी गई है। 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक विंटर वेकेशन के दौरान स्कूलों की छुट्टी रहने वाली है। वहीं दिल्ली, यूपी, बिहार जैसे राज्य भी इस बारे में फैसला ले सकते हैं। साथ ही पंजाब, हरियाणा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी ठंड की छुट्टी हो सकती है।

Hindi News / Education News / Public Holiday: दिसंबर में इन तारीखों पर रहेगी स्कूलों में छुट्टी, साथ ही जानिए कब शुरू होंगी सर्दी की छुट्टियां?

ट्रेंडिंग वीडियो