scriptप्रधानमंत्री Modi बोले- देश में सीटों की समस्या खत्म करेगी नेशनल डिजिटल यूनिवर्सिटी | PM Narendra Modi spoke on national digital university | Patrika News
शिक्षा

प्रधानमंत्री Modi बोले- देश में सीटों की समस्या खत्म करेगी नेशनल डिजिटल यूनिवर्सिटी

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने नेशनल डिजिटल यूनिवर्सिटी को देश की शिक्षा व्यवस्था में अभूतपूर्व कदम बताया है। उन्होंने कहा है कि National Digital University से देश के विश्वविद्यालयों में सीटों की समस्या खत्म हो सकती है।

Feb 21, 2022 / 06:50 pm

Navneet Mishra

pm_modi_in_webinar.png

वेबिनार को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पत्रिका ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल डिजिटल यूनिवर्सिटी के प्रस्ताव को भारत की शिक्षा व्यवस्था में अनोखा कदम बताया है। उन्होंने कहा है कि यह डिजिटल कनेक्टिविटी ही है जिसने वैश्विक महामारी के दौर में हमारी शिक्षा व्यवस्था को बचाए रखा। उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि कैसे भारत में तेजी से डिजिटल डिवाइड कम हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा और कौशल क्षेत्रों पर केंद्रीय बजट 2022 के सकारात्मक प्रभाव पर सोमवार को एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि ई-विद्या हो, वन क्लास वन चैनल हो, डिजिटल लैब्स हों, डिजिटल यूनिवर्सिटी हो, ऐसा एजुकेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर युवाओं को बहुत मदद करने वाला है। प्रधानमंत्री ने कहा, “नेशनल डिजिटल यूनिवर्सिटी, भारत की शिक्षा व्यवस्था में अपनी तरह का अनोखा और अभूतपूर्व कदम है। मैं डिजिटल यूनिवर्सिटी में वो ताकत देख रहा हूं कि ये यूनिवर्सिटी हमारे देश में सीटों की जो समस्या होती है, उसे पूरी तरह समाप्त कर सकती है।” उन्होंने शिक्षा मंत्रालय, यूजीसी और एआईसीटीई और डिजिटल यूनिवर्सिटी के सभी हितधारकों से परियोजना पर तेजी से काम करने का आह्वान किया। उन्होंने संस्थान बनाते समय अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखने की आवश्यकता पर बल दिया।
प्रधानमंत्री ने राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में युवा पीढ़ी के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हमारी आज की युवा पीढ़ी, देश के भविष्य की कर्णधार है, वही भविष्य के नेशन बिल्डर्स हैं। इसलिए आज की युवा पीढ़ी को एंपावरिंग करने का मतलब है, भारत के भविष्य को एंपावर करना। प्रधानमंत्री ने बजट 2022 में शामिल पांच पहलुओं पर विस्तार से बताया। उन्होंने पहले पहलू की चर्चा करते हुए बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को व्यापक बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। यानी शिक्षा क्षेत्र की बढ़ी हुई क्षमताओं के साथ बेहतर गुणवत्ता के साथ शिक्षा का विस्तार करना। दूसरा, कौशल विकास पर जोर दिया गया है। एक डिजिटल कौशल इको-सिस्टम बनाने, उद्योग की मांग के अनुसार कौशल विकास और बेहतर उद्योग संपर्क बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
प्रधानमंत्री ने तीसरे पहलू की चर्चा करते हुए कहा कि भारत के प्राचीन अनुभव तथा शहरी तथा योजना एवं डिजाइनिंग के ज्ञान को शिक्षा में शामिल करना महत्वपूर्ण है। चौथा, अंतर्राष्ट्रीयकरण पर बल दिया गया है। इसमें विश्व स्तर के विदेशी विश्वविद्यालयों का आगमन और गिफ्ट सिटी के संस्थानों को फिनटेक से संबंधित संस्थान सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित करना शामिल है। पांचवां, एनिमेशन विजुअल इफेक्ट्स गेमिंग कॉमिक (एवीजीवी) पर ध्यान केंद्रित करना, जहां रोजगार की अपार संभावनाएं हैं और जो एक बड़ा वैश्विक बाजार है। उन्होंने कहा, “इस बजट से राष्ट्रीय शिक्षा नीति को साकार करने में काफी मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में बजट को एक महीने आगे बढ़ाकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जब पहली अप्रैल से इसे लागू किया जाए तो पूरी तैयारी और चर्चा पहले ही हो चुकी हो। उन्होंने हितधारकों से बजट प्रावधानों से मनोनुकूल परिणाम सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा, “आज़ादी का अमृत महोत्सव और राष्ट्रीय शिक्षा के संदर्भ में, यह पहला बजट है, जिसे हम अमृत काल की नींव रखने के लिए जल्दी से लागू करना चाहते हैं।”, अपनी बातों को समाप्त करते हुए उन्होंने कहा, “बजट केवल आंकड़ों का लेखा-जोखा नहीं है, बजट को यदि ठीक से क्रियान्वित किया जाए तो सीमित संसाधनों में भी बड़ा परिवर्तन ला सकता है।

Hindi News / Education News / प्रधानमंत्री Modi बोले- देश में सीटों की समस्या खत्म करेगी नेशनल डिजिटल यूनिवर्सिटी

ट्रेंडिंग वीडियो