Bihar DElEd Admission 2025: आवेदन शुल्क और पात्रता
डीएलएड परीक्षा में आवेदन करने के लिए अलग-अलग श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 960 रूपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 760 रूपये होगा।
Bihar DElEd Admission 2025: ये होनी चाहिए योग्यता
बिहार बोर्ड डीएलड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का उच्च माध्यमिक (10+2) की परीक्षा कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना जरुरी है। वहीं आरक्षित वर्गों और दिव्यांगों के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा में 5 फीसदी की छूट दी गई है।
DElEd Admission 2025: ये रहेगा परीक्षा पैटर्न
परीक्षा पैटर्न की बात करें तो परीक्षा ढाई घंटे की होगी। जिसमें 120 MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न एक-एक अंक के होंगे। प्रश्न विभिन्न विषयों से पूछे जाएंगे। इन विषयों से सवाल पूछे जाएंगे। सामान्य हिंदी/उर्दू: 25 प्रश्न, गणित: 25 प्रश्न, विज्ञान 20 प्रश्न, सामाजिक अध्ययन 20 प्रश्न, सामान्य अंग्रेजी: 20 प्रश्न, तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता 10 प्रश्न शामिल है।