कौन कर सकता है अप्लाई( Eligibility Of PM INTERNSHIP SCHEME)
PM INTERNSHIP SCHEME में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 से 24 सालहोनी चाहिए। साथ ही कहीं पर फुल टाइम जॉब न कर रहे हों और फुल टाइम एजुकेशनल कोर्स में पढ़ न रहे हों। लेकिन ऑनलाइन/डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम कर रहे हैं तो आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा हाई स्कूल और इससे ऊपर की पढ़ाई कर चुके युवा, पॉलीटेक्निक ITI या BA, B.Sc, B.Com, BCA, BBA जैसे कोर्स कर चुके युवा इसमें भाग ले सकते हैं। साथ ही घर की आर्थिक आय 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
PM INTERNSHIP SCHEME : ऐसे करें आवेदन
इस इंटर्नशिप स्कीम में भाग लेने के लिए www.pminternship.mca.gov.in ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर पीएम इंटर्नशिप स्कीम का फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भरने के वक्त आपको सारी जानकारी देनी होगी। इस जानकारी के आधार पर ही इंटर्नशिप दी जाएगी। इंटर्नशिप देते वक्त इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि युवाओं को INTERNSHIP उनके शहर के आसपास ही मिले।
PM INTERNSHIP SCHEME : एक साल का होगा INTERNSHIP
चयन प्रक्रिया की बात करें तो PM INTERNSHIP SCHEME में BISAG को टेक्नोलॉजी पार्टनर बनाया गया है। BISAG 27 अक्टूबर से 7 नवंबर 2024 के बीच योग्य कैंडिडेट्स की एक लिस्ट बनाएगी। जिसके बाद 8 नवंबर से 15 नवंबर 2024 तक चयनित उम्मीदवार को ज्वाइन करने का फैसला लेने होगा। यह इंटर्नशिप प्रोग्राम 2 दिसंबर से शुरू होगा। यह इंटर्नशिप 12 से 13 महीने की होगी।