कैसे करें आवदेन
एडमिशन के इच्छुक आवेदकों को पहले वेबसाइट www.nmat.org.in पर जाकर एनएमएटी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद यह रजिस्ट्रेशन नंबर वेबसाइट www.nmims.edu पर डालना होगा। बिना इस रजिस्ट्रेशन नंबर के आवेदक आवेदन फॉर्म नहीं भर सकेंगे। आवेदन फॉर्म के साथ ही आवेदकों को 1300 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस भी भरनी होगी जो नॉन-रिफंडेबल होगी।
यह है योग्यता
एमबीए, एमबीए एनालिटिक्स एंड डिसिजन साइंस और एमबीए-एचआर, पीजीडीएम के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत माक्र्स के साथ किसी भी सब्जेक्ट में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। एमबीए फार्मास्यूटिकल मैनेमजेंट के लिए 50 प्रतिशत के साथ फार्मेसी, लाइफ साइंसेज, एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस, बीएएमएस, बीएससी और एमएससी इन बायोटेक्नोलॉजी में स्नातक होनी चाहिए।
कैसे होगा चयन
एडमिशन के लिए एनएमएटी बाय जीएमएसी टेस्ट देना होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को केस डिस्कशन (सीडी) और पीआई भी पास करना होगा। इस टेस्ट में ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस सवाल हल करने होंगे। टेस्ट में कुल 120 सवाल पूछे जाएंगे जिनमें लैंग्वेज स्किल्स के 32, क्वांटिटेटिव स्किल्स के 48 और लॉजिकल रीजनिंग के 40 सवाल होंगे।
जरूरी तारीखें
इच्छुक आवेदक 15 अक्टूबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। री-एप्लीकेशन की शुरुआत 6 अक्टूबर 2018 से होगी। री-एप्लीकेशन की अंतिम तारीख 25 दिसंबर 2018 होगी। एंट्रेंस टेस्ट का परिणाम 22 जनवरी 2019 को घोषित किया जाएगा। सीडी/पीआई का आयोजन 1 फरवरी से 20 फरवरी 2019 तक करवाया जाएगा।