scriptNTSE stage 2 Exam 2020-21: कोरोना के चलते एनटीईएस स्टेज II परीक्षा हुई स्थगित | NTSE Stage II Exams 2021 postponed by NCERT | Patrika News
शिक्षा

NTSE stage 2 Exam 2020-21: कोरोना के चलते एनटीईएस स्टेज II परीक्षा हुई स्थगित

NTSE stage 2 Exam 2020-21 देश भर में तेजी से फैल रहीमहामारी को देखते हुए विभिन्न राज्यों / केंद्रशासित प्रदेश में कई प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। स्थिति सामान्य होने के बाद ही नई तिथि की घोषणा की जाएगी।

May 13, 2021 / 02:09 pm

Pratibha Tripathi

NTSE stage 2 Exam

NTSE stage 2 Exam

NTSE stage 2 Exam 2020-21: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने एनटीएसई (NTSE 2020-21) चरण II परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इस संबंध में एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि देश भर में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए और विभिन्न राज्यों / केंद्रशासित प्रदेश में लगे लॉकडाउन की वजह से स्टेज-2 परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया जाता है। स्थिति सामान्य होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट पर नई तिथि की घोषणा कर दी जाएगी।

एनटीएसई चरण 2 की परीक्षाएं 13 जून, 2021 को होने वाली थीं। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था वे लोग एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट ncp.nic.in पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इससे पहले, स्टेज-1 परीक्षा का आयोजन 12 दिसंबर और 13 दिसंबर, 2020 को किया गया था। मेघालय, नागालैंड और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 12 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की गई थी। वहीं, अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्टेज-1 परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को हुआ था।

एनटीएसई चरण 1 परीक्षा के परिणाम अभी विभिन्न जिलों में घोषित किए जाने हैं। एनटीएसई चरण 1 परीक्षा में जो छात्र सफल होगें उन्हें स्टेज 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होना आवश्यक है। पिछले साल भी एनसीईआरटी ने एनटीएसई चरण 2 परीक्षा को स्थगित कर दिया था जो फरवरी 2021 में हुई थी। एनटीएसई चरण 2 पर और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्रों को एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट के चेक करते रहने की सलाह दी जाती है।

Hindi News / Education News / NTSE stage 2 Exam 2020-21: कोरोना के चलते एनटीईएस स्टेज II परीक्षा हुई स्थगित

ट्रेंडिंग वीडियो