scriptडॉक्टर बनने की राह हुई और भी मुश्किल, अब JEE की तरह NEET UG परीक्षा में भी होंगे लिमिटेड अटेंप्ट | NTA Is planning to make NEET UG Attempt Limited | Patrika News
शिक्षा

डॉक्टर बनने की राह हुई और भी मुश्किल, अब JEE की तरह NEET UG परीक्षा में भी होंगे लिमिटेड अटेंप्ट

NEET UG: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट यूजी परीक्षा में कई बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत अब नीट परीक्षा में भी सीमित अटेंप्ट होंगे।

नई दिल्लीNov 12, 2024 / 11:45 am

Shambhavi Shivani

NEET UG
NEET UG: अगर आप भी वर्ष 2025 में नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नीट यूजी परीक्षा में कई बदलाव करने जा रहा है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। नीट यूजी के अटेंप्ट को लिमिटेड करने की प्लानिंग चल रही है। बता दें, देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए नीट यूजी परीक्षा में पास करना जरूरी है। हर साल लाखों की संख्या में छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं। भारत ही नहीं विदेशों में भी नीट क्वॉलिफाइंग मार्क्स के आधार पर दाखिला मिलता है। ऐसे में नीट यूजी (NEET UG Limited Attempt) में लिमिटेड अटेंप्ट का किया जाना छात्रों के लिए परेशानी का सबब है। 
यह भी पढ़ें

IPS बनने की जिद में डॉक्टरी छोड़ी, सिर्फ 25 की उम्र में कर ली UPSC परीक्षा क्रैक, पढ़िए धाकड़ आईपीएस तरुणा कमल की कहानी

अब सिर्फ 4 मौके मिलेंगे

जेईई परीक्षा की तर्ज पर नीट यूजी परीक्षा में सीमित अटेंप्ट किए जाने की प्लानिंग चल रही है। इसके तहत छात्रों को नीट यूजी परीक्षा के लिए अधिकतम 4 मौके मिलेंगे। इससे छात्र गंभीरता से नीट यूजी परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। अभी तक नीट यूजी परीक्षा में कोई लिमिटेशन नहीं था, जिस वजह से छात्र 7-8 बार तक ये परीक्षा देते थे। हालांकि, अब वो ऐसा नहीं कर पाएंगे। इससे छात्रों की संख्या में भारी गिरावट भी आ सकती है। 

ऑनलाइन मोड में होगी NEET UG परीक्षा 

हाल ही में डॉ. के. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में गठित एक विशेष समिति ने NEET UG परीक्षा में कई बड़े बदलावों की सिफारिश की है। समिति ने नीट यूजी परीक्षा में अटेंप्ट को सीमित करने की सिफारिश की है। इस बदलाव का उद्देश्य छात्रों को परीक्षा में गंभीरता से तैयारी करने के लिए प्रेरित करना है। 
यह भी पढ़ें

क्या है UPSC ESE परीक्षा, पास करने पर IAS, IPS नहीं बल्कि मिलती हैं ये सेवाएं

इस वर्ष हुए पेपर लीक के बाद इस समिति का गठन किया गया। समिति ने सिफारिश की है कि परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में ही किया जाए। इससे न केवल परीक्षा की पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि डेटा सुरक्षा में भी सुधार होगा। अगर किसी कारणवश ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाया तो हाइब्रिड मोड अपनाने की सिफारिश की गई है। यही नहीं समिति ने यह भी सुझाव दिया कि नीट यूजी परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जाए। इससे परीक्षार्थियों को बेहतर तैयारी करने का मौका मिलेगा। लेकिन अभी तक इन सिफारिशों को मंजूरी नहीं मिली है। 

Hindi News / Education News / डॉक्टर बनने की राह हुई और भी मुश्किल, अब JEE की तरह NEET UG परीक्षा में भी होंगे लिमिटेड अटेंप्ट

ट्रेंडिंग वीडियो